National

Trending Courses: 2024 में मची इन कोर्सेस की धूम, गजब मिलीं नौकरियां, लाखों में हुई कमाई

नई दिल्ली (Trending Courses, High Paying Career Options). 2024 में टेक्नोलॉजी में एक अलग स्तर की ग्रोथ देखी गई. इसका असर करियर यानी एजुकेशन और जॉब मार्केट पर भी पड़ा. इस साल युवाओं का रुझान कई नए कोर्सेस की तरफ रहा, जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी आदि. नए कोर्सेस की डिमांड के बीच कुछ पुराने कोर्स ने अपनी पहचान खो दी. नए कोर्सेस की डिग्री लेने वालों को सैलरी भी मुंहमांगी मिली (High Paying Jobs).

अगले कुछ सालों में बीटेक में कुछ नई ब्रांचेस बढ़ाए जाने की संभावना है. टेक्नोलॉजी हर दिन अपडेट हो रही है और उसी हिसाब से एजुकेशन सेक्टर को भी लगातार अपग्रेड किया जा रहा है. डेटा साइंस, एआई एंड एमएल, साइबर सिक्योरिटी जैसे कोर्सेस में एडमिशन लेकर आप करियर को नई दिशा दे सकते हैं. इनमें से ज्यादातर की डिग्री हासिल करके लाखों-करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी आसानी से मिल सकती है (High Paying Career Options). जानिए साल 2024 में कौन से कोर्सेस ट्रेंड में रहे.

Trending Courses in 2024 List: 2024 के सबसे ट्रेंडिंग कोर्स

1- डेटा साइंस (Data Science Course): यह कोर्स डेटा से अर्थपूर्ण जानकारी निकालने पर फोकस्ड है. इसमें मैथ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों का अध्ययन किया जाता है.

2- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence Course): यह कोर्स कंप्यूटर सिस्टम को ह्यूमन इंटेलिजेंस की तरह काम करने में सक्षम बनाने पर केंद्रित है.

3- साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security Course): इन दिनों साइबर अटैक्स, डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. यह कोर्स साइबर अटैक से सेफ्टी प्रदान करता है. इसमें डेटा सिक्योरिटी, एप्लिकेशन सिक्योरिटी और नेटवर्क सिक्योरिटी जैसे टॉपिक्स पढ़ाए जाते हैं.

4- डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing Course): यह कोर्स डिजिटल मीडियम्स का इस्तेमाल करके बिजनेस को बढ़ावा देने पर फोकस्ड है.

यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग के ये कोर्स कर देंगे मालामाल, विदेश तक से आएगा नौकरी का ऑफर

5- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Software Development Course): इस कोर्स के सिलेबस में सॉफ्टवेयर बनाना और उसे अपग्रेड करने की टेक्नीक्स आदि शामिल है.

6- एकाउंटेंसी (Accountancy Course): यह कोर्स किसी बिजनेस के लिए अकाउंटिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर केंद्रित है. हर छोटी-बड़ी कंपनी अकाउंटेंट हायर करती है.

7- फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing Course): यह एवरग्रीन कोर्स फैशन इंडस्ट्री में काम करने के लिए जरूरी स्किल्स और ज्ञान प्रदान करता है.

8- इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing Course): यह कोर्स इंटीरियर स्पेस को डिजाइन करने और बनाने पर केंद्रित है. इसे भी अब मॉडर्न जमाने के हिसाब से अपग्रेड कर दिया गया है.

9- होटल मैनेजमेंट (Hotel Management Course): यह कोर्स होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में काम करने के लिए जरूरी कौशल और ज्ञान प्रदान करता है. इसमें नौकरियों की बहार रहती है.

10- जर्नलिज्म & मास कम्युनिकेशन (Journalism Course): बीते कुछ सालों में पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ है. यह कोर्स मीडिया और कम्युनिकेशन इंडस्ट्री के लिए तैयार करता है.

यह भी पढ़ें- किस देश में CA की सैलरी सबसे ज्यादा होती है? भारत में 1 महीने में कितनी कमाई?

Tags: Artificial Intelligence, Career Guidance, Career Tips, Job and career

FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 08:13 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj