‘अपने कर्मों से मनुष्य…’, धर्मेंद्र के निधन पर भावुक हुए महाभारत के ‘श्री कृष्ण’, दी ‘हीमैन’ को श्रद्धांजलि

Last Updated:November 25, 2025, 15:54 IST
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम स्टार धर्मेंद्र का निधन 89 की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अब उन्हें ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र के बारे में बात कर रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
नितीश भारद्वाज ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. 24 नवंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर है. उन्नोंने इंडस्ट्री पर 65 साल तक रूल किया और करोड़ों की फैन फॉलोइंग्स बनाई. धर्मेंद्र का जाना बॉलीवुड के लिए बड़ी क्षति है. सोशल मीडिया पर फैंस और फॉलोवर्स धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, तमाम बड़े स्टार्स ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अब बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी.
नितीश भारद्वाज ने दिवंगत धर्मेंद्र को उनकी एक सुपरहिट फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग गाकर श्रद्धांजलि दी है. नितीश ने धर्मेंद्र की फिल्म ‘बहारें फिर आएंगी का गाना ‘आपके हसीन रुख पे आज नया नूर है’ गाया. गाना गाने के बाद उन्होंने कहा, “इस फिल्म में ये गाना धर्मेंद्र जी, तनुजा जी, और माला सिन्हा के लिए गा रहे थे, आज उन्हीं का नूर खत्म हो गया…”
View this post on Instagram



