वैडिंग सीजन में गुलजार रहता है भीलवाड़ा का यह बाजार, एक ही जगह मिल जाएगा सारा सामान, नोट कर लें लोकेशन

Last Updated:November 05, 2025, 10:44 IST
Bhilwara Famous Market: भीलवाड़ा का बाजार नंबर दो शादी के मौसम में रौनक से भर गया है. यहां कपड़े, गहने, गिफ्ट, सजावट से लेकर खाद्य सामग्री तक सब कुछ एक ही जगह मिलता है. सस्ते दाम और होलसेल दरों की वजह से यह बाजार ग्राहकों की पहली पसंद बन चुका है. शहर और आस-पास के गांवों से लोग खरीदारी के लिए यहां पहुंच रहे हैं.
शादी का सीजन शुरू होते ही शहर की मार्केटों में रौनक बढ़ गई है. भीलवाड़ा शहर में यहां एक खास मार्केट ऐसा है जहां शादी से जुड़ा हर सामान एक ही जगह पर मिल जाता है. कपड़ों से लेकर सजावट, गहनों से लेकर गिफ्ट आइटम तक, सब कुछ एक ही जगह उपलब्ध है. भीलवाड़ा शहर के बाजार नंबर दो में इतना ही नहीं शादी में भोजन समारोह के हर खाने का सामान मिलता हैं. ऐसे में बाजार नम्बर में खरीदारों की भीड़ दिनभर लगी रहती है.

शादी समारोह का हर किसी को इंतजार रहता है. शादी में सबसे ज्यादा खर्च जीमन और सामुहिक भोज और आर्शीवाद समारोह में होता है. शहर का बाजार नंबर दो खाद्य सामग्री को लेकर सबसे सस्ता बाजार रहता है. यहां होलसेल रेट में शादियों से जुड़ी खाद्य सामग्री मिलती है.

बाजार नंबर दो में सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां शादी में उपयोग होने वाली खाद्य सामग्री भी आसानी से मिल जाती है. आटा, चावल, मसाले, सूखे मेवे और अन्य खाद्य पदार्थ होलसेल रेट पर उपलब्ध हैं. यह बाजार अपने सस्ते दाम और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है.

शहर और आस-पास के ग्रामीण इलाकों से लोग बाजार नंबर दो में खरीदारी करने आते हैं. यहां की दुकानों में ग्राहकों को हर बजट के हिसाब से ऑप्शन मिल जाते हैं. दुकानदार भी सीजन को देखते हुए नए-नए ऑफर और स्कीम लेकर आते हैं, जिससे ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके.

इस मार्केट में केवल शादी की खरीदारी ही नहीं बल्कि खाने-पीने से जुड़ी तैयारियां भी की जाती है. कई दुकानदार शादी समारोह के लिए थोक में मिठाइयां, मसाले और तेल तक की आपूर्ति करते हैं. यही कारण है कि यह बाजार शादी की तैयारी के लिए वन स्टॉप मार्केट कहलाता है. जैसे-जैसे शादी का सीजन आगे बढ़ेगा, बाजार नंबर दो में भीड़ और बढ़ने की संभावना है. दुकानदारों के चेहरे पर उत्साह और ग्राहकों के चेहरों पर खरीदारी की चमक देखने को मिल रही है. भीलवाड़ा का यह बाजार शादी के मौसम में हर घर की जरूरत पूरी करने वाला सबसे व्यस्त और पसंदीदा बाजार बन चुका है.
First Published :
November 05, 2025, 10:44 IST
homerajasthan
वैडिंग सीजन में गुलजार रहता है भीलवाड़ा का यह बाजार, एक ही जगह सब कुछ मिलेगा



