गेहूं के भाव में आया उछाल, जानें क्या है भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में गेहूं के भाव
रवि पायक/ भीलवाड़ा. भीलवाड़ा की महात्मा ज्योतिबा फूले कृषि उपज मंडी मे गेहूं के भाव में तेजी दिखाई दे रही है. करीब एक सप्ताह पहले गेहूं के भाव 2125 से 2600 रुपए प्रतिंविटल थे जो अब बढकऱ 2200 से 2600 रुपए प्रतिंविटल पर पहुंच गए हैं. ऐसे में 7 दिन में गेहूं के भाव में करीब 100 रुपए प्रतिंविटल का इजाफा हुआ है.
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
पिछले साल की बात की जाए तो गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रतिंविटल निर्धारित किया गया था, लेकिन वैश्विक बाजार में मांग बढ़ने के कारण स्थानीय मंडी में गेहूं 2800 से 3000 प्रतिंविटल तक बिके. वहीं इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रतिंविटल निर्धारित किया गया है, लेकिन पिछली बार की तुलना में मंडी में भाव काफी मंदा होने के कारण किसान अभी भाव बढने की उम्मीद में फसल को रोक रहे हैं
मौजूदा हालात की बात की जाए तो अभी 1500 से 2 हजार कट्टे की प्रतिदिन आवक मंडी में गेहूं के भाव समर्थन मूल्य से अधिक होने के कारण किसान समर्थन मूल्य पर भी फसल बेचने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. इसके बाद भी उत्पादन करीब-करीब बराबर होने के बाद भी इस बार मंडी में अभी गेहूं की आवक पिछली बार की तुलना में काफी कम हो रही है. जानकारी के अनुसार पिछली बार इन दिनों भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन करीब 4 से 5 हजार कट्टे गेहूं की आवक प्रतिदिन हुई थी. वहीं इस बार मंडी में अभी गेहूं की आवक 1500 से 2 हजार कट्टे प्रतिदिन हो रही है.
अन्य फसलों के भाव
भीलवाड़ा की महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी में गेहूं के दाम 2200 से 2600 हो रहे हैं. तो वही दूसरी तरफ मक्का के दाम 1800 से 2350 बीच रहे हैं. इसी तरह चना के भाव भी 4600 से 4750 के बीच है. सरसों 4400 से 4650 रुपए प्रति क्विंटल के भाव हो रहे हैं.
.
Tags: Agriculture Market, Bhilwara news, Rajasthan news, Wheat crop
FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 17:01 IST