Entertainment
Trisha krishnan slams mansoor ali for rape bedroom scenes statement | तृषा पर मंसूर अली खान के ‘रेप और बेडरूम’ का बयान वायरल, ‘लियो’ एक्ट्रेस ने लगाई लताड़

मुंबईPublished: Nov 19, 2023 01:34:27 pm
Trisha Krishnan Slams Mansoor Ali: तलपती विजय की लियो की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने एक ट्वीट करते हुए को स्टार मंसूर अली खान के साथ जिंदगी में काम ना करने की बात कही है। एक्ट्रेस पर मंसूर ने हाल ही में एक टिप्पणी की थी।
Trisha Krishnan Slams Mansoor Ali: साउथ एक्टर मंसूर अली खान ने हाल ही में एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर एक बयान दिया था। जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। तृषा कृष्णन ने ‘लियो’ के एक्टर मंसूर अली खान के उस स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया है। जिसमे भविष्य में कभी भी उनके साथ काम ना करने की कसम खा ली है। सोशल मीडिया पर भी फैंस एक्ट्रेस के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं और साउथ एक्टर मंसूर अली खान को ट्रोल कर रहे हैं।