गर्मी से परेशान भक्तों ने भगवान को दी राहत, बर्फ की सिल्लियों से किया श्रृंगार, भैरवनाथ बन गए बाबा बर्फानी

भीलवाड़ा. गर्मी सबको सता रही है. इंसान तो इंसान, अब भगवान के लिए भी गर्मी से निपटने के इंतजाम करना पड़े. भीलवाड़ा में गर्मी अपने चरम पर आ रही है. मई के महीने में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. गर्मी को देखते हुए भीलवाड़ा शहर के पंचमुखी मोक्ष धाम में स्थित प्राचीन मसानिया भैरवनाथ मंदिर में भैरवनाथ का बर्फानी बाबा के रूप में श्रृंगार किया गया है. बाबा भैरवनाथ का यह मनमोहक श्रृंगार देखने भारी संख्या में भक्त आ रहे हैं.
मंदिर के पुजारी रवि कुमार खटीक ने बताया गर्मी को देखते हुए इस बार भैरवनाथ मंदिर में करीब 1100 किलो बर्फ की सिल्लियों से भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया गया हैं. ये भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र है. गर्मी में भगवान के भोग में भी परिवर्तन किया गया है. भगवान को शीतल खाद्य पदार्थ के साथ तरल पदार्थ का भोग लगाया जा रहा है. मंदिर परिसर में स्थित महादेव के शिवलिंग और माता रानी का भी बर्फ से श्रृंगार किया गया.
बाबा के भोग में बदलावहर साल बाबा भैरवनाथ को गर्मी से बचाने के लिए अलग-अलग प्रकार के श्रृंगार किए जाते हैं. ताकि आम व्यक्ति की तरह भगवान को भी शीतल महसूस हो सके. मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए राजस्थान ही नहीं बल्कि राजस्थान के पड़ोसी राज्यों से भी भक्त पहुंचते हैं.
पारा 43 डिग्री पारपूरे राजस्थान की तरह भीलवाड़ा में भी पारा तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. यहां लेटेस्ट तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. नौ तपा में तापमान और बढ़ने का अनुमान है. गर्मी को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए भी राहत के इंतजाम किए गए हैं ताकि उन्हें दर्शन में दिक्कत न हो.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 19:03 IST