Trump Tariff Latest News: ट्रंप ने चीन पर ही क्यों बार-बार फोड़ा टैरिफ बम, भारत पर क्यों नहीं? जिनपिंग से कहां हुई चूक

Last Updated:April 09, 2025, 09:38 IST
Trump Tariff Latest News: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाया है. इससे अमेरिका-चीन में तनाव बढ़ा. चीन की जवाबी कार्रवाई के कारण ट्रंप ने यह कदम उठाया. अब समझते हैं कि आखिर चीन पर यह पहाड़ क्यों टूटा ह…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर से दुनिया में हाहाकार मचा दिया है.
हाइलाइट्स
ट्रंप ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया.अमेरिका-चीन में तनाव बढ़ा.भारत ने कूटनीतिक तरीके से मामला सुलझाया.
Donal Trump Tariff Latest News: डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर से दुनिया में हाहाकार मचा दिया है. अमेरिका ने टैरिफ पर जैसे को तैसा वाला जवाब देना शुरू कर दिया है. ट्रंप के टैरिफ से सबसे ज्यादा दर्द तो चीन को हो रहा है. अमेरिका ने चीन पर एक और नया टैरिफ बम फोड़ा है. तीसरा टैरिफ बम फोड़ते हुए अमेरिका ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. अमेरिका का चीन पर 104 फीसदी टैरिफ आज यानी बुधवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. अब सबके मन में सवाल होगा कि आखिर अमेरिका ने चीन पर ही बार-बार टैरिफ बम क्यों फोड़ा? भारत, पाकिस्तान समेत अन्य देशों पर क्यों नहीं? आखिर शी जिनपिंग से कहां हुई गलती और अमेरिका को कौन सी बात ज्यादा बुरी लग गई?
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर आक्रामक तेवर को पूरी दुनिया देख रही है. अब 9 अप्रैल 2025 से चीन से आयात होने वाले सभी सामानों पर 104 फीसदी टैरिफ लागू होने जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम से अमेरिका और चीन में और तनातनी बढ़ने की संभावना है. चीन ने 104 फीसदी टैरिफ एक बार में ही नहीं लगाया है. इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप ने तीन बार टैरिफ बम फोड़ा है. पहले अमेरिका ने चीन पर 20 फीसदी का टैरिफ लगाया था. उसके बाद जब ट्रंप ने 2 अप्रैल को सभी देशों पर टैरिफ की घोषणा की तो चीन पर भी 34 फीसदी टैरिफ लगाया था. अब अमेरिका ने 9 अप्रैल से 50 फीसदी और टैरिफ चीन पर ठोका है. इस तरह चीन पर कुल 104 फीसदी टैरिफ हो जाता है.
ट्रंप ने किस बात का लिया बदला?अब सवाल है कि आखिर चीन पर इतना टैरिफ बम क्यों फोड़ा गया? तो इसका जवाब भी डोनाल्ड ट्रंप के बयान में ही है. जब अमेरिका ने 2 अप्रैल को 34 फीसदी टैरिफ चीन पर लगाया तो चीन चुप नहीं रहा. चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की और अमेरिका पर 34 फीसदी का टैरिफ लगा दिया. इससे डोनाल्ड ट्रंप और भड़क गए. डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को 34 फीसदी वाला जवाबी टैरिफ बम वापस लेने को कहा. 9 अप्रैल तक डेडलाइन तय कर दी. मगर चीन ने अमेरिका की बात नहीं मानी. बस चीन ने यहीं गलती की. इसका खामियाजा यह हुआ कि अमेरिका ने फिर से 50 फीसदी टैरिफ ठोक दिया. अमेरिका ने कहा कि जवाबी कार्रवाई की चीन की गलती थी. इसका इशारा ट्रंप ने उसी वक्त कर दिया था.
पांच प्वाइंट में समझें चीन पर टैरिफ बम के कारण
अमेरिका और चीन की दुश्मनी जगजाहिर है.
अमेरिका ने सभी देशों पर एक नजर से ही टैरिफ लगाया था.
चीन ने जवाबी कार्रवाई कर गलती कर दी.
अगर चीन 35 फीसदी टैरिफ नहीं लगाता तो शायद 50 फीसदी वाला टैरिफ बम नहीं फूटता.
भारत बातचीत के जरिए अमेरिका से टैरिफ का मामला सुलझा रहा है.
चीन ने बातचीत के बदले जवाबी कार्रवाई का रास्ता चुना.
अमेरिका ने इसे ही चीन की सबसे बड़ी गलती माना है.
कहां हुई चीन से गलती?डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर चीन आठ अप्रैल 2025 तक अपने पहले से ही दीर्घकालिक व्यापार दुरुपयोगों से ऊपर 34 प्रतिशत की वृद्धि को वापस नहीं लेता है तो हम चीन पर 50 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे, जो नौ अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल को चीन एवं भारत समेत करीब 60 देशों पर अतिरिक्त सीमा शुल्क लगाने की घोषणा की थी. चीन के उत्पादों पर अमेरिका ने 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया था. भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगा था. हालांकि, भारत ने जवावी कार्रवाई नहीं की. भारत टैरिफ के मसले पर कूटनीतिक चैनल से अमेरिका संग बातचीत कर रहा है. अगर चीन भी जवाबी कार्रवाई के बदले बातचीत का रास्ता चुनता तो शायद उसके ऊपर 104 फीसदी टैरिफ नहीं लगता.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 08:11 IST
homeworld
ट्रंप ने चीन पर ही क्यों बार-बार फोड़ा टैरिफ बम, भारत पर क्यों नहीं? जानिए वजह