विराट कोहली की नन्हीं सी लाडली का आ रहा बर्थडे, दो दिन पहले किया प्यार भरा पोस्ट

हाइलाइट्स
11 जनवरी 2021 को विराट की बेटी का हुआ था जन्म.
विराट कोहली ब्रेक के दौरान अपनी फैमिली के साथ नजर आए.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश दौरे के बाद कुछ समय के लिए ब्रेक पर थे. विराट ज्यादा से ज्यादा समय फैमिली के साथ बिताना पसंद करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कोहली ने अपनी फैमिली के साथ एक प्यार भरा पोस्ट किया है. जिसमं विरुष्का (Virat Kohli and Anushka Sharma) अपनी बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) के साथ नजर आ रहे हैं. कोहली अपनी फैमिली को ही सब कुछ मानते हैं उन्होंने इस पोस्ट में है जाहिर कर दिया है.
विराट कोहली ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है जिसमें अनुष्का और विराट समुद्र के किनारे दिखाई दे रहे हैं. वहीं, उनके बीच में नन्हीं सी वामिका दौड़ती नजर आ रही हैं. विराट कोहली की बेटी 11 जनवरी को दो साल की हो जाएगी. 11 जनवरी 2021 को वामिका का जन्म हुआ था. फैमिली को लेकर एक प्यारा सा पंजाबी गाना कोहली ने फोटो के साथ लिख दिया है.
विराट कोहली ने रब का किया शुक्रिया
विराट ने पोस्ट में पंजाबी में लिखा, ‘भगवान आपने इतनी मेहरबानियां कर दी हैं और आपसे कुछ नहीं चाहिए. बस अब मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं.’ विराट कोहली की प्यार भरे पोस्ट को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. दो दिन बाद विराट की बेटी वामिका कोहली की जन्मदिन है.
6 दिन पहले जसप्रीत बुमराह को वनडे स्क्वॉड से जोड़ा गया, अब अचानक हो गए आउट! जाने क्यों?
2022 कोहली के लिए रहा भाग्शाली
साल 2022 विराट के लिए काफी भाग्यशाली साबित हुआ. पिछले तीन साल से कोहली एक शतक के लिए जूझते नजर आ रहे थे. लेकिन पिछले साल उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया जिसमें बल्ले को हाथ भी नहीं लगाया. उसके बाद शानदार वापसी की और एशिया कप में शतक के सूखे को खत्म कर दिया. विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत दिलाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anushka sharma, Off The Field, Team india, Virat Anushka, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 15:39 IST