तंगी से जूझ रहा था ये सुपरस्टार, सेहरा खरीदने तक के नहीं थे पैसे, ये महिला लाई जीवन में खुशियों की बहार

Khesari lal yadav story: शत्रुघ्न कुमार यादव जिन्हें पेशेवर रूप से खेसारी लाल यादव के नाम से जाना जाता है और वे भोजपुरी के सबसे बड़ा सिंगर बताए जाते हैं. वे न सिर्फ एक सिंगर बल्कि एक भारतीय अभिनेता , डांसर और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से भोजपुरी सिनेमा में काम कर रहे हैं. इनको पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम माल भेटाई मेला से मिली थी. 2012 में आई अपनी पहली फिल्म साजन चले ससुराल से वो भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. वे अपनी गायकी में भोजपुरी भाषा का उपयोग करते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको खेसारी लाल के संघर्ष और कैसे उनकी लाइफ में अच्छे दिन आए, उस बारे में बताएंगे.
01

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) आज इंडस्ट्री में किसी में पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके एक से बढ़कर एक गाने और फिल्में आती रहती हैं. इन्हें फैंस से खूब प्यार मिलता है. वहीं, एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल जिंदगी (Khesari lal yadav Personal life) को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं.
02

आपको बता दें कि खेसारी लाल के जीवन में तरक्की तब आई जब उनकी जिंदगी में एक महिला की एंट्री हुई थी. दरअसल, यहां हम चंदा देवी के बारे में बात कर रहे हैं जो खेसारी के लिए बहुत खास हैं और उनकी प्रोग्रेसिव लाइफ की लकी चार्म हैं.
03

एक दौर था जब खेसारी लाल यादव बहुत बुरी तरह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. जी हां, शुरुआत में उन्हें भोजपुरी गायक बनने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा. स्टार बनने के लिए शुरुआत में पैसों का होना बहुत जरुरी था और अपने सपने को साकार करने के लिए उन्होंने लिट्टी चोखा भी बेचा.
04

तभी माता- पिता ने खेसारी की शादी भी चंदा (Khesari lal yadav Wife chanda) देवी से तय कर दी थी. बताया जाता है कि उस दौर में खेसारी के पास शादी में सेहरा बांधने भरके भी पैसे नहीं थे. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया था.
05

एक्टर (Khesari lal yadav marriage Story) ने बताया था कि शादी के दौरान उनके पास सेहरा भी खरीदने के लिए पैसा नहीं था तो ऐसे में उनके ससुर ने चार भैंसों को बेचकर उनके लिए दूल्हे के कपड़े और सेहरा बनवाया था. इनकी वेडिंग में 11 हजार रुपए में हुई थी. एक्टर को ससुराल की तरफ से तिलक में 11 हजार रुपए मिले थे. हालांकि, खेसारी ने बताया था कि उनके पिता को ये मंजूर नहीं था तो उन्होंने उसे बाद में भी लौटा दिया था. एक्टर के पिता तिलक के शुरू से ही खिलाफ थे और 7 भाइयों की शादी में उन्होंने किसी से भी तिलक नहीं लिया था.
06

चंदा देवी के जीवन में आने के बाद अभिनेता ने खूब मेहनत की और कठिन परिश्रम से स्टारडाम के मुकाम को हासिल किया. आज वे हर तरह से सुखी हैं और उनके नाम का हर ओर बोलबाला है. वे अब भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन हैं जिनका गाना और मूवी रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाते हैं.