Rajasthan

Rajasthan Staff Selection Board#Forest Guard recruitment examination# | पहले दिन आधे अभ्यर्थी पहुंचे, 50.40 फीसदी ने दी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 2300 पदों के लिए शनिवार को पहले दिन दो चरणों में आयोजित की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा में पहले चरण में 49.19 फीसदी और दूसरे चरण में 51.62 फीसदी अभ्यार्थी शामिल हुए।

जयपुर

Published: November 12, 2022 08:25:21 pm

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 2300 पदों के लिए शनिवार को पहले दिन दो चरणों में आयोजित की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा में पहले चरण में 49.19 फीसदी और दूसरे चरण में 51.62 फीसदी अभ्यार्थी शामिल हुए। जयपुर सहित प्रदेश के 30 जिलों में आयोजित की गई इस भर्ती परीक्षा के पहले चरण में 4,09,129 अभ्यार्थियों और दूसरे चरण में कुल 4,09,129 अभ्यार्थी पंजीकृत किए गए थे। पहले चरण में 2,01,243 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि अनुपस्थित रहने वाले अभ्यार्थियों की संख्या 2,07,886 रही। दूसरे चरण में 2,11,174 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 1,97,955 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कई परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद ने स्वयं निरीक्षण किया। उनका कहना था कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।
राजधानी जयपुर में पहली पारी में अभ्यार्थियों की उपस्थिति 46.23 फीसदी रही। पहली पारी में 79,091 अभ्यार्थी पंजीकृत थे इसमें से 36,995 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 42,096 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पारी में 80,016 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें से 38,376 परीक्षा में शामिल हुए और 41,640 अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में 47.96 फीसदी अभ्यार्थी शामिल हुए।

पहले दिन आधे अभ्यर्थी पहुंचे, 50.40 फीसदी ने दी परीक्षा

पहले दिन आधे अभ्यर्थी पहुंचे, 50.40 फीसदी ने दी परीक्षा

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj