ब्लॉकबस्टर में नजर आ चुकीं तृप्ति डिमरी, नेशनल क्रश कहे जाने पर बोलीं- ‘मैंने कभी खुद को सीरियस नहीं लिया’
नई दिल्ली. तृप्ति डिमरी इन दिनों विक्की कौशल संग ‘बैड न्यूज’ में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में वह पहली बार एक्टर विक्की कौशल के साथ काम कर रही हैं. 19 जुलाई को रिलीज हुई एक गाने ने तो धमाल ही मचा दिया था. नेशनल क्रश बन चुकीं एक्ट्रेस ने अब कहा है कि उन्होंने कभी खुद को इतना सीरियस नहीं लिया था.
तृप्ति अपनी हर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. एनिमल में अपने रोल से रातोंरात स्टार बनीं एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. तृप्ति डिमरी ‘बैड न्यूज’ के साथ फिर से दर्शकों के सामने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रही हैं.’कला’ और ‘एनिमल’ जैसी मूवीज से तृप्ति ने अपनी अलग पहचान बना ली है.
तलाक की अफवाहों के बीच, सामने आया जया बच्चन का पुराना बयान, बोलीं- ‘अच्छा लगता है पीछे खड़ी रहकर सुनती हैं’
मैंने खुद को कभी सीरियस नहीं लियाइंडस्ट्री में सात साल बीता चुकी यंग एक्टर को नेशनल क्रश का टैग कैसा लगता है? ये पूछने पर कहती हैं मैंने तो बतौर एक्टर खुद को गंभीरता से लिया ही नहीं.आईएएनएस को दिए अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा , ‘यह बहुत ही एक्साइटमेंट से भरा रहा है. जब मैंने शुरुआत की थी, तो मुझे नहीं पता था कि मैं इतने बेहतरीन एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम करूंगी, क्योंकि मैंने पहले कभी खुद को बतौर एक्टर इतनी गंभीरता से नहीं लिया था.’
सौभाग्य से मुझे पॉपुलर होने ही थाअपनी पहली फिल्म में काम करने के बाद, एक्ट्रेस ने सब कुछ किस्मत पर छोड़ दिया. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने सोचा, चलो एक फिल्म मिल गई.देखते हैं कि मुझे दूसरी फिल्म मिलती है या नहीं. लेकिन सौभाग्य से, सितारे मेरे फेवर में थे और मेरा ‘लैला मजनू’ के लिए दिया गया ऑडिशन पास हो गया. तृप्ति ने खुलासा किया कि वह शुरू में इम्तियाज अली की ‘लैला मजनू’ के ऑडिशन में नहीं गई थीं। उन्हें फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर ने देखा था.’
“मैं ऑडिशन देने नहीं गई थी, लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे ढूंढ लिया। उन्होंने कहा कि मैं कश्मीरी दिखती हूं और मुझे इसके लिए ऑडिशन देना चाहिए, और इस तरह मुझे वह फिल्म मिल गई। तभी मैंने सोचा कि शायद यहां मेरे लिए कुछ है और मुझे इसे सीरियसली से लेना चाहिए।”
बता दें कि एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनका अब तक का सफर काफी शानदार रहा है. ‘कला’, ‘बुलबुल’, ‘लैला मजनू’ और ‘एनिमल’ में एक्टिंग के लिए फैंस से मुझे जो प्यार मिला है, उससे मुझे अच्छा महसूस होता है.
Tags: Bollywood actress, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 12:45 IST