try these tips to reduce electricity bill while using room heater | रूम हीटर ने बढ़ा दी है बिजली बिल की टेंशन? आजमाएं ये 5 स्मार्ट टिप्स; नहीं होगी जेब हल्की | Hindi news, tech news

Agency:Hindi
Last Updated:January 17, 2025, 19:25 IST
अगर आप सर्दियों में इस वजह से रूम हीटर नहीं जला पा रहे हैं कि आपका बिजली बिल बहुत ज्यादा अाने लगता है तो अब टेंशन फ्री हो जाएं. क्योंकि यहां हम आपको ऐसे टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिससे हीटर का इ…और पढ़ें
सर्दियों में हीटर जलाने से बिजली का बिल बहुत ज्यादा आने लगता है.
नई दिल्ली. जनवरी का महीना सबसे सर्द महीना होता है. खासतौर से भारत के उत्तरी भाग में सर्दी बहुत ज्यादा रहती है. ऐसे में अगर आप दिल्ली, यूपी, बिहार, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा जैसी जगहों पर रहते हैं तो आपको जरूर ज्यादा ठंड का सामना करना पड रहा होगा. जैसे-जैसे मौसम में गर्माहट का पारा गिरता है, आपको रूम हीटर की जरूरत महसूस होती है. निश्चित तौर पर इस सर्दी के मौसम में रूम हीटर बड़ी राहत लेकर आता है. लेकिन इनका बहुत अधिक उपयोग करने से बिजली का बिल भी बढ़ सकता है.
अगर आप इस डर से रूम हीटर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं कि बिजली बिल ज्यादा आएगा तो अब आप बेफिक्र होकर रूम हीटर चलाएं. क्योंकि हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप रूम हीटर का इस्तेमाल करके भी ज्यादा इलेक्ट्रिक बिल से बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें : रातभर जीरो वॉट का बल्ब जलाने से कितना बिजली बिल आता है? 100 में 99 लोग नहीं जानते
आजाएं ये उपाय
1. हमेशा सही हीटर चुनें. अपने रूम के साइज के हिसाब से हीटर का चुनाव करें. अगर रूम छोटा है तो कंवेक्शन हीटर यूज करें. वहीं अगर कमरा बडा है तो फैन हीटर सही रहेगा. इससे आपका कमरा सही तरह से गर्म होगा और बिजली की खपत कम होगी.
2. टेम्परेचर को कंट्रोल करने के लिए थर्मोस्टेट यूज करें. आजकल थर्मोस्टेट वाले हीटर आते हैं. आप स्मार्ट प्लग का यूज भी कर सकते हैं. कमरे का तापमान 20 डिग्री से 22 डिग्री के बीच बनाए रखने से हीटर पर अधिक भार डाले बिना आप गर्म रह सकते हैं और ऊर्जा की बचत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : ऑन करके भूल गए गीजर, पूरी रात चलता रहे तो कितना आएगा बिजली का बिल?
3. हीटर चलाकर अपने कमरे को खुला न छोड़ें. खिड़की, दरवाजे आदि जहां से ठंडी हवा आ सकती है, उसे कवर कर दें. इससे हीटर चलाने के बाद देर तक आपका कमरा गर्म रहेगा.
4. पूरे घर को गर्म करने की बजाय सिर्फ उस रूम को हीटर से गर्म करें, जहां आप बैठे हैं. ऐसे आप बिजली की बचत कर सकते हैं.
5. आप रूम हीटर चलाने के बाद भी पैरों में गर्म मोजे और शरीर पर स्वेटर जरूर पहनें. क्योंकि इससे आपको ठंड कम लगेगी और आप बहुत देर तक हीटर नहीं जलाएंगे. हमेशा हीटर को एनर्जी सेविंग मोड में चलाएं और टाइमर का इस्तेमाल करें.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 17, 2025, 19:25 IST
hometech
रूम हीटर ने बढ़ा दी है बिजली बिल की टेंशन? आजमाएं ये 5 स्मार्ट टिप्स