Rajasthan
TTE will not be able to manipulate seat now get confirm seat in train | Confirm Rail Ticket : अब TTE नहीं कर पाएंगे सीटों की हेराफेरी, चलती Train में चार्ट होगा Update मिलेगी Confirm Ticket
जयपुरPublished: Apr 05, 2023 05:00:50 pm
Confirm Rail Ticket : अब कोई भी ट्रेन टिकट निरीक्षक यानी टीटीई ट्रेनों में सीटों की हेराफेरी नहीं कर पाएगा। किसी का टिकट अगर रदद होता है तो तुरंत ही वह आरएसी के यात्री को चला जाएगा।
Confirm Rail Ticket
Confirm Rail Ticket : अब कोई भी ट्रेन टिकट निरीक्षक यानी टीटीई ट्रेनों में सीटों की हेराफेरी नहीं कर पाएगा। किसी का टिकट अगर रदद होता है तो तुरंत ही वह आरएसी के यात्री को चला जाएगा। इसके साथ ही चलती हुई ट्रेन में उस यात्री को टिकट कंफर्म होने को मैसेज भी आएगा। इसके सिस्टम के होने से अब उत्तर पश्चिम रेलवे में हर महीने 20 हजार सीटें आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को बिना किसी परेशानी के मिल रही हैं।