TTP खुलेआम कर रहा पाक आर्मी का कत्लेआम, खौफ झुठलाने को अफगानिस्तान में की एयरस्ट्राइक, अब तालिबान लेगा बदला
Pakistan Airstrike: पाकिस्तान में आतंकी संगठन तहरीक-ए तालिबान खुलेआम पाक आर्मी का कत्लेआम कर रहा है. सुरक्षाबलों के लिए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान काल बन चुका है. कभी बम धमाके तो कभी बंदूक की गोलियों से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तानी सेना के जवानों को मौत के घाट उतार रहा है. पाकिस्तान की आवाम तो छोड़िए आर्मी के जवान भी अब टीटीपी से खौफजदा हो चुके हैं. पाकिस्तान में अब तहरीक-ए-तालिबान का खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी टीटीपी के खौफ को झुठलाने के लिए पाकिस्तान ने अब अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक कर दी है. जी हां, अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक की है. पाक के हवाई हमले में महिलाओं-बच्चों समेत 15 की मौत हो गई है. पाक के इस कदम से अफगानी तालिबान लाल हो चुका है. अब उसने बदले की कसम खाई है.
दरअसल, पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया कि उसने अफगानिस्तान के अंदर तालिबान (टीटीपी) के कई ठिकानों को निशाना बनाया और हवाई हमले किए. पाक आर्मी का दावा है कि इन हमलों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक ट्रेनिंग सेंटर को ध्वस्त किया गया और कई आतंकी मारे गए. जबकि तालिबानी सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान के हवाई हमले में महिला और बच्चे समेत 15 लोग मारे गए हैं. पाकिस्तान ने अपनी सीमा से लगे पक्तिका प्रांत में स्थित एक पहाड़ी इलालों में आसमान से बम गिराए. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पाकिस्तानी जेट विमान अफगानिस्तान के अंदर कितनी दूर तक गए थे और हमले कैसे किए गए.
मार्च के बाद दूसरा हमलाइससे पहले भी पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की थी. मार्च के बाद से तालिबान ठिकानों पर पाकिस्तान का यह दूसरा ऐसा हमला था. मार्च में पाकिस्तान ने कहा था कि अफगानिस्तान के अंदर सीमावर्ती क्षेत्रों में खुफिया जानकारी के आधार पर हमले किए गए थे. हालांकि, काबुल में अफगान रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तानी हवाई हमलों की निंदा की है. साथ ही आरोप लगाया कि पाकिस्तानी बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों को निशाना बनाया गया. अफगानिस्तानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अधिकांश पीड़ित वजीरिस्तान क्षेत्र के शरणार्थी थे.
तालिबान ने खाई बदले की कसमतालिबान ने साफ-साफ कहा है कि यह इंटरनेशनल कानूनों का उल्लंघन है और यह क्रूर कृत्य है. तालिबान ने पाकिस्तान को इस हमले का अंजाम भुगतने की धमकी दी है. तालिबान ने कहा है कि वह इसका बदला लेगा. दरअसल, पाकिस्तान अक्सर दावा करता है कि पाकिस्तानी तालिबान पाकिस्तान में हमले शुरू करने के लिए अफगान धरती का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, काबुल उसके आरोपों का खंडन करता है. यह भी हकीकत है कि पाकिस्तान ने ही तहरीक-ए-तालिबान को पाला-पोसा है. अब उसके लिए ही यह नासूर बन गया है. पाकिस्तानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तानी आर्मी के लिए पूरी तरह काल बन चुका है. बलोच इलाका हो या कहीं और… हर जगह तहरीक-ए-तालिबान ने कत्लेआम मचा रखा है. पाक की आवाम भी अब डर चुकी है. यही वजह है कि बीच-बीच में पाकिस्तान की सरकार तहरीक-ए-तालिबान के खौफ को झुठलाने के लिए हवाई हमले करती है.
टीटीपी पाक के लिए बन चुका है कालदरअसल, अफगान तालिबान ने 2021 में अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नाम से जाने जाने वाले पाकिस्तानी तालिबान के हौसले बुलंद हुए हैं. दावा किया जाता है कि पाकिस्तानी तहरीक-ए-तालिबान के नेता और लड़ाके अफगानिस्तान में छिपे हुए हैं. टीटीपी ने नवंबर 2022 से पाकिस्तानी सैनिकों और पुलिस पर हमले तेज कर दिए हैं. पाकिस्तान ने जब काबुल में अफगानिस्तान सरकार की ओर से आयोजित महीनों तक चली बातचीत की विफलता के बाद सरकार के साथ संघर्ष विराम को एकतरफा रूप से समाप्त कर दिया था. इसके बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को हर दिन जख्म दे रहा है. हाल के महीनों में टीटीपी ने पाकिस्तान के अंदर हमले कर दर्जनों सैनिकों को मार डाला है.
Tags: Afghanistan news, Afghanistan Taliban conflict, Afghanistan taliban news, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 08:04 IST