Tuition teacher attempted to rape with 15 year old girl in Kota dead body hanged on window after murder shocking crime rjsr
कोटा. वैलेंटाइन-डे (Valentine-day) से ठीक एक दिन पहले कोचिंग सिटी कोटा (Kota) में 15 वर्षीय एक स्कूली छात्रा की निर्ममता से हत्या (Murder) कर दी गई. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले छात्रा के साथ रेप का प्रयास (Rape attempt) किया गया था. छात्रा ट्यूशन पढ़ने जाती थी. उसे ट्यूशन टीचर ने रविवार को एक्सट्रा क्लास के नाम पर बुलाया था. आरोपी ने हत्या के बाद छात्रा का शव बांधकर खिड़की पर लटका दिया. छात्रा को ढूंढते हुये परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता चला. छात्रा की हत्या के बाद कोटा में आक्रोश फैल गया. घटना के विरोध में आज कई संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. बंद का व्यापक असर नजर आ रहा है.
पुलिस के अनुसार मामला शहर के रामपुरा थाना इलाके से जुड़ा है. इस इलाके की 15 वर्षीय छात्रा गौरव जैन के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी. छात्रा 9वीं क्लास में पढ़ती थी. परिजनों के मुताबिक रविवार को गौरव जैन ने उसे एक्सट्रा क्लास के नाम पर पढ़ने के लिये बुलाया था. इस पर छात्रा वहां पढ़ने गई थी. उसे दोपहर तक वापस आना था. लेकिन वह नहीं लौटी.
खिड़की पर लटकी हुई थी छात्रा की लाश
इस पर परिजन उसे ढूंढने गये तो गौरव के मकान की खिड़की पर छात्रा की रस्सी से बंधी हुई लाश लटकी हुई थी. यह देखकर परिजन सकते में आ गये. उन्होंने तुरंत पुलिस का सूचित किया. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारा. छात्रा के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान थे. उसके हाथ पैर बंधे हुए थे. ट्यूशन टीचर गौरव जैन वहां से गायब था. वारदात की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई और वहां लोगों का जमघट लग गया.
गला दबाकर की गई थी हत्या
पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया और घटनास्थल का बारिकी से मुआयना किया था. प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि संभवतया छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. आरोपी जब उसमें सफल नहीं हुआ तो उसने छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में शव को रस्सी से बांधकर खिड़की से लटका दिया. वारदात के बाद शहर में आक्रोश फैल गया.
कांग्रेस-बीजेपी के कई नेता पहुंचे थाने
छात्रा के परिजन और लोग रामपुरा थाने पर जुट गये. देर रात थाने पर बीजेपी विधायक संदीप शर्मा और कांग्रेस नेता अमित धारीवाल सहित कई नेता और जनप्रतिधि पहुंचे. उन्होंने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई. हालात को देखते हुये थाने पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया.
छात्रा के परिजनों ने टीचर गौरव जैन के खिलाफ दर्ज कराया केस
छात्रा के परिजनों ने इस मामले में ट्यूशन टीचर गौरव जैन को नामजद किया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने कोचिंग टीचर के मकान को सील कर दिया है. वहां पर पुलिस का जाब्ता तैनात कर दिया गया है. वहीं पुलिस गौरव जैन के परिजनों से पूछताछ करने में जुटी है. इस बीच घटना के विरोध में कई सामाजिक संगठनों ने सोमवार को कोटा बंद का आह्वान किया है. इसके चलते कोटा के कई बाजार आज बंद हैं. पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुये अलर्ट मोड पर है. पुलिस इस मामले में फिलहाल ज्यादा कुछ कहने से बच रही है.
आपके शहर से (कोटा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kota news, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news