TV Star Belinda told how had relationships with more than 700 men… | TV Star ने बताया कैसे 700 से ज्यादा पुरुषों से बनाए संबंध, लेकिन नहीं हैं शर्मिंदा, अब Love गुरु बनकर दे रहीं Sex Addiction से बचने के टिप्स
सप्ताह में छह रातों में निकल पड़ती थीं सेक्स पार्टनर की तलाश में बेलिंडा ने स्वीकार किया है कि अपनी लत के चरम पर, जब डेटिंग ऐप्स तक उपलब्ध नहीं थे, वह किसी के साथ हुक अप करने की उम्मीद में सप्ताह में से छह रातों तक घर से बाहर निकल पड़ती थीं। रेडियो शो You’re a Grub Mate! में 38 साल की बेलिंडा ने कहा- सबकुछ ठीक होने के बाद मुझे मेरी समस्या के बारे में पता चला। सबसे बड़ा मसला मेरे रिलेशनशिप्स का था। मैं खराब पुरुषों की संगति में थी। बेलिंडा ने कहा कि लेकिन उसे तब तक ये एहसास नहीं हुआ, जब तक ये एक समस्या थी, जब तक कि इसे ठीक नहीं किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिलेशनशिप गुरु ने समझाया: “जब मैं ठीक हो गई तो मुझे लगा कि मेरे अतीत से जुड़ा एक आघात था, जो मेरी सेक्स की लत का कारण बन रहा था। इसने मेरे जीवन पर राज किया, लेकिन सफल कैरियर में ये समझना मुश्किल होता है जब तक कि ये सतह पर नहीं आ जाता।”




गलत मतलब के लिए किया जा रहा सेक्स शब्द का इस्तेमाल टीवी स्टार ने आगे बताया- मैं जो सुनना चाहती थी पुरुष वही बातें मुझसे बोलते थे। वे लोग इस चीज में बहुत अच्छे हैं। सेक्स से कहीं बढ़कर यह सब एक खूबसूरत एहसास और प्यार के नाम था। tv starटीवी स्टार ने आखिर में कहा- सोसायटी काफी गिरती जा रही है। हमलोग सेक्स का इस्तेमाल बहुत ही गलत मतलब के लिए कर रहे हैं जो कि क्षणिका सुख है। वह कहती हैं- मैं अब उसी के साथ खास पल बिताऊंगी जिसके साथ मैं कोई कनेक्शन फील करूंगी।
तारीफ और अहमियत की रहती थी तलाश उनके मुताबिक, इस समस्या का सेक्स से ज्यादा इस बात से लेनादेना था कि उनकी तारीफ़ हो और उन्हें सबसे प्रमुखता मिले। उन्होंने कहा कि समाज सेक्स का इस्तेमाल गलत चीजें के लिए कर रहा है। उन्होंने कहा कि वो फिर से सेक्स करेंगी, लेकिन अब जिसके साथ कनेक्शन होगा उससे ही। अब बेलिंडा रायगियर खुद को ‘लव गुरु’ कहलाना पसंद करती हैं। वो इंस्टाग्राम पर अक्सर सक्रिय रहती हैं, जहाँ उनके 9800 से भी अधिक फॉलोवर्स हैं।