Rajasthan

TV Star Belinda told how had relationships with more than 700 men… | TV Star ने बताया कैसे 700 से ज्यादा पुरुषों से बनाए संबंध, लेकिन नहीं हैं शर्मिंदा, अब Love गुरु बनकर दे रहीं Sex Addiction से बचने के टिप्स

सप्ताह में छह रातों में निकल पड़ती थीं सेक्स पार्टनर की तलाश में बेलिंडा ने स्वीकार किया है कि अपनी लत के चरम पर, जब डेटिंग ऐप्स तक उपलब्ध नहीं थे, वह किसी के साथ हुक अप करने की उम्मीद में सप्ताह में से छह रातों तक घर से बाहर निकल पड़ती थीं। रेडियो शो You’re a Grub Mate! में 38 साल की बेलिंडा ने कहा- सबकुछ ठीक होने के बाद मुझे मेरी समस्या के बारे में पता चला। सबसे बड़ा मसला मेरे रिलेशनशिप्स का था। मैं खराब पुरुषों की संगति में थी। बेलिंडा ने कहा कि लेकिन उसे तब तक ये एहसास नहीं हुआ, जब तक ये एक समस्या थी, जब तक कि इसे ठीक नहीं किया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिलेशनशिप गुरु ने समझाया: “जब मैं ठीक हो गई तो मुझे लगा कि मेरे अतीत से जुड़ा एक आघात था, जो मेरी सेक्स की लत का कारण बन रहा था। इसने मेरे जीवन पर राज किया, लेकिन सफल कैरियर में ये समझना मुश्किल होता है जब तक कि ये सतह पर नहीं आ जाता।”

belinda_sex_addict.jpg8 साल से हो रहा है सुधार हालाँकि, उन्होंने ये भी बताया कि पिछले 8 वर्षों से उनकी हालत में सुधार हो रही है और पिछले 15 महीनों से उन्होंने किसी के साथ भी सेक्स नहीं किया है। पर उन्हें तब तक नहीं पता चला कि ये एक समस्या है, जब तक वो इससे ठीक नहीं होने लगीं। ठीक होने के बाद अब बेलिंडा इंस्टाग्राम पर लव और रिलेशनशिप एडवाइज देती हैं।
belinda_tips.jpg No data to display. No data to display. No data to display.belinda_tips_2.jpgbelind_tips_23.jpgकितनों के साथ सोई, भूल गई गिनती बेलिंडा रायगियर ने कहा कि ठीक होने के बाद उन्हें इसका एहसास हुआ कि उनके जीवन में पहले कभी कोई हादसा हुआ था, जिसके कारण उन्हें ये समस्या आई थी। उन्होंने कहा कि वो इसकी गिनती ही भूल गई हैं कि वो कितने पुरुषों के साथ सो चुकी हैं, लेकिन ये 700 से अधिक ही होगा। उन्होंने कहा कि अब भी उनके अंदर तीव्र ‘सेक्स ड्राइव’ है और उन्हें इसे लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं। उन्होंने कहा कि पुरुषों की अच्छी बात ये है कि वो वही कहते हैं, जो वो सुनना चाहती हैं।

गलत मतलब के लिए किया जा रहा सेक्स शब्द का इस्तेमाल टीवी स्टार ने आगे बताया- मैं जो सुनना चाहती थी पुरुष वही बातें मुझसे बोलते थे। वे लोग इस चीज में बहुत अच्छे हैं। सेक्स से कहीं बढ़कर यह सब एक खूबसूरत एहसास और प्यार के नाम था। tv starटीवी स्टार ने आखिर में कहा- सोसायटी काफी गिरती जा रही है। हमलोग सेक्स का इस्तेमाल बहुत ही गलत मतलब के लिए कर रहे हैं जो कि क्षणिका सुख है। वह कहती हैं- मैं अब उसी के साथ खास पल बिताऊंगी जिसके साथ मैं कोई कनेक्शन फील करूंगी।

तारीफ और अहमियत की रहती थी तलाश उनके मुताबिक, इस समस्या का सेक्स से ज्यादा इस बात से लेनादेना था कि उनकी तारीफ़ हो और उन्हें सबसे प्रमुखता मिले। उन्होंने कहा कि समाज सेक्स का इस्तेमाल गलत चीजें के लिए कर रहा है। उन्होंने कहा कि वो फिर से सेक्स करेंगी, लेकिन अब जिसके साथ कनेक्शन होगा उससे ही। अब बेलिंडा रायगियर खुद को ‘लव गुरु’ कहलाना पसंद करती हैं। वो इंस्टाग्राम पर अक्सर सक्रिय रहती हैं, जहाँ उनके 9800 से भी अधिक फॉलोवर्स हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj