धीमी पड़ी ‘इक्कीस’ की रफ्तार, दूसरे दिन कमाई में 50 फीसदी गिरावट, जानें धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म का कलेक्शन

Last Updated:January 03, 2026, 06:02 IST
Ikkis box office collection day 2: श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी वॉर-ड्रामा फिल्म इक्कीस ने थिएटर्स में दस्तक दे दी है. साल 2026 की पहली बड़ी रिलीज होने के नाते इस फिल्म पर सबकी नजरें टिकी थीं. बॉक्स ऑफिस पर इस वॉर ड्रामा मूवी की शुरुआत अच्छी कमाई से हुई थी, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है. इसमें अगस्त्य नंदा ने भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का रोल निभाया है. वहीं, दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र भी अहम रोल में दिखते हैं.
ख़बरें फटाफट
धर्मेंद्र ने आखिरी फिल्म इक्कीस में अगस्त्य नंदा के साथ किया काम.
नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस साल 2026 की शुरुआत के साथ ही सिनेमाघरों में आ चुकी है. अगस्त्य नंदा की मुख्य भूमिका वाली इस वॉर-ड्रामा को क्रिटिक्स ने तो खूब सराहा है और पहले दिन की ओपनिंग ने भी सबको हैरान कर दिया था, लेकिन दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई है. जहां पहले दिन फिल्म ने अच्छी रफ्तार पकड़ी थी, वहीं दूसरे दिन इसका कारोबार उम्मीद से थोड़ा कम रहा.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इक्कीस‘ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 3.50 करोड़ का बिजनेस किया है. यह पहले दिन की कमाई 7 करोड़ के मुकाबले आधा है, यानी फिल्म के कलेक्शन में गिरावट अई है. अब दो दिनों के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 10.50 करोड़ हो गया है. बॉक्स ऑफिस पर ‘इक्कीस’ के सामने रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.
‘धुरंधर’ ने 29वें दिन सिंगल डिजिट में की कमाई
रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के 29वें दिन भी जबरदस्त कमाई कर रही है और इसने 8.75 करोड़ बटोर लिए. इससे भारत में फिल्म का टोटल कलेक्शन 747.75 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ दुनियाभर में अब तक 1141.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है और पिछले 28 दिनों का बिजनेस है.
सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी है इक्कीस
फिल्म ‘इक्कीस’ भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की असाधारण जिंदगी पर आधारित है. 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म अरुण खेत्रपाल के मिलिट्री ट्रेनिंग के दिनों से लेकर युद्ध के मैदान तक के सफर को दिखाती है. यह फिल्म उनके अटूट साहस, देशभक्ति और महज 21 साल की उम्र में दिए गए उनके बलिदान की कहानी है.
धर्मेंद्र ने फिल्म में निभाया यह खास रोल
फिल्म में अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है, जबकि सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि यह धर्मेंद्र जी की आखिरी फिल्म है और फिल्म की रिलीज से लगभग एक महीने पहले ही उनका निधन हो गया था. ‘इक्कीस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और यह मूवी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है. अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र के अलावा जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया भी फिल्म का हिस्सा हैं.
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
January 03, 2026, 06:02 IST
homeentertainment
धीमी पड़ी ‘इक्कीस’ की रफ्तार, दूसरे दिन कमाई में 50 फीसदी गिरावट



