Rajasthan
Twitter’s blue bird logo replaced with a Doge’ meme | Twitter से नीली चिड़िया उड़ी, लोगो में अब क्रिप्टोकरेंसी का डॉगी
जयपुरPublished: Apr 05, 2023 01:07:36 am
मस्क का नया गुल : बदलाव सिर्फ वेब पेज पर नजर आया, मोबाइल ऐप पर पुराना लोगो। फरवरी में फोटो शेयर कर श्वान को बताया था कमाल का सीईओ।
Twitter से नीली चिड़िया उड़ी, लोगो में अब क्रिप्टोकरेंसी का डॉगी
वॉशिंगटन. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। लोगो में नीली चिड़िया की जगह डॉगी नजर आ रहा है। हालांकि यह बदलाव ट्विटर के वेब पेज पर हुआ है। ट्विटर मोबाइल ऐप पर चिड़िया ही दिख रही है। इस बदलाव पर मस्क ने ट्वीट किया, ‘वादे के मुताबिक।’ उन्होंने एक मजाकिया पोस्ट भी शेयर की। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर रहे एक पुलिस अफसर के हाथ में ट्विटर की नीली चिड़िया वाली तस्वीर है और गाड़ी में बैठा डॉगी कह रहा है, यह पुरानी तस्वीर है।