Two accused absconding with reward for five years arrested | पांच साल से फरार दो इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

जयपुरPublished: Nov 23, 2023 06:52:05 pm
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने पांच साल से फरार दो इनामी बदमाशों को पकड़ा है।
पांच साल से फरार दो इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने पांच साल से फरार दो इनामी बदमाशों को पकड़ा है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनजीत राजपूत और दाना गुर्जर उर्फ दिनेश महेन्द्रगढ़ हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि माह अक्टूबर 2018 में सांझापुरा उ.प्र निवासी अन्नत सिंह (28) पुत्र भूपेन्द्र सिंह ने अपने दोस्त पटेल कॉलोनी कोटपुतली निवासी अनिल कुमार शेखावत के साथ मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया आरोपियों ने खुद को बिजनेसमेन बताकर मीटिंग करने के लिए होटल क्राउन प्लाजा सीतापुरा टोंक रोड सांगानेर में बुलाया और बिजनेस की बात करने के बहाने होटल से अपनी कार में बिठा लिया। रास्ते में दोनों तरफ दो दो आदमी जबरदस्ती फाटक खोलकर अंदर बैठ गए और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने पीड़ित की अंगूठियां मोबाइल और जेब से पैसे छीन लिए और सुनसान इलाके में ले जाकर हथोड़ा से हाथों पर मारपीट की और सामने दांत पर हथोडा से चोट मारकर टार्चर किया और डरा धमकाकर उनके एटीएम कार्डो से पैसे निकलवा लिए। बदमाशों ने पीड़ित का पासपोर्ट सैमसंग मोबाइल फोन, आई फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सोने की एक केशियो की घड़ी, दो सोने की चेन, लाइसेंस, पेन कार्ड, लैपटॉप, 2 सोने की चेन, सोने की अंगूठी और 11 लाख रुपए ले गए।