Two-day Convergence Begins – दो दिवसीय कन्वर्जेन्स की शुरुआत

150 रिसर्च पेपर प्रस्तुत

जयपुर, 20 अगस्त। पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से दो दिवसीय वर्चुअल कन्वर्जेन्स 2021 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत अलग अलग विषयों पर चार इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। जापान की यामागाटा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ.अजीत खोसला इसके उद्घाटन समारोह के चीफ गेस्ट थे, जबकि चीन की जियांग्शी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. साई किरण ओरुगंती गेस्ट ऑफ ऑनर थे। मेजबान पीआईईटी के डायरेक्टर डॉ.दिनेश गोयल ने बताया कि कन्वर्जेन्स 2021 में कुल 150 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिन्हें स्प्रिंगर,आईएस सीरीज, स्कूपस और यूजीसी केयर जर्नल्स में प्रकाशित किया जाएगा। ये पेपर इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और एप्लाइड साइंस जैसे विषयों के नवीनतम रिसर्च पर आधारित हैं। कन्वर्जेन्स 2021 के प्रथम दिन इंडस्ट्री व शिक्षा जगत के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इनमें नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर देबासीस सतपाथे,वीमोक के सागर राधी, ओरेकल इंडिया के इनोवेशन सेंटर की मास्टर प्रिंसिपल क्लाउड आर्किटेक्ट अन्विता बाजपेयी और एमिटी सॉफ्टवेयर सिस्टम्स लिमिटेड के डायरेक्टर ज्योति नारायण आदि शाामिल थे।