Two Miscreants Arrested For Robbing Courier Company Employee – कूरियर कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

लूटी गई दो सोने की अंगूठी बरामद

मुहाना थाना और डीएसटी साउथ टीम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए कूरियर कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट करने के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई दो सोने की अंगूठी बरामद की हैं। पुलिस ने वारदात के समय काम में ली गई बाइक और स्कूटी बरामद कर ली हैं।
डीसीपी (साउथ) हरेन्द्र महावर ने बताया कि 5 जुलाई को ओमेगा बिल्डिंग संस्कृत विश्वविद्यालय के पास मुहाना गांव में पार्सल डिलीवरी करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट और लूटपाट करके एक मोबाइल और डिलीवरी का पार्सल छीनकर ले जाने वाले दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरू मीणा (23) पुत्र रामेश्वर और जितेन्द्र उर्फ जीतू बैरागी (21) पुत्र जगदीश गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर के रहने वाले हैं। 5 जुलाई को परिवादी पवन कुमार शर्मा ने जेडीए कॉलोनी जयसिंहपुरा भांकरोटा हाल डिलेवरी मैन ब्लूडार्ट वैशाली टावर प्रथम वैशाली नगर ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह 5 जुलाई को पार्सल डिलेवरी देने मुहाना जा रहा था। उसी समय ओमेगा बिल्डिंग से पहले सड़क पर दो तीन लड़कों ने स्कूटी और बाइक आगे लगाकर उनके साथ मारपीट कर मोबाइल और पार्सल डिलेवरी का सामान छीनकर भाग गए। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज और पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की तो सामने आया कि बदमाशों ने बाइक और स्कूटी काम में ली गई हैं। पुलिस ने अनुसंधान के बाद अपराधी शेरसिंह और जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम-
पुलिस ने बताया कि शातिर अपराधी शेर सिंह और जितेन्द्र टीम के मुख्य सरगना हैं। आरोपी वारदात करने से पहले फर्जी मोबाइल सिम से ऑनलाइन पार्सल बुक करवाकर पार्सल डिलेवरी करने वालों को फोन कर सुनसान जगह पर होने व वाले मकान और प्लॉटों का पता बताकर महंगे पार्सल बुक करवाते है और उन्हें सूनसान जगह लूट लेते हैं। आरोपियों ने बताया कि मालवीय नगर जयपुर से बाइक किराए पर लेकर पार्सल डिलेवरी करने वाले से लूटपाट की थी। आरोपी वारदात के बाद बाइक को कंपनी में देकर कुछ दिनों के फरार हो जाते थे। आरोपी वारदात करते समय कोडवर्ड में बात करते और अपना नाम बदलकर दूसरे नाम से बोलते हैं।