25 मई से शुरू होगा नौतपा, गर्मी से बचाने के लिए चौराहों पर लगाए गए टेंट

प्रदेश में चल रही हीटवेव का असर जोधपुर में भी नजर आ रहा है. जोधपुर में सबह 10 बजते ही गर्मी का कहर इस कदर देखने को मिलता है कि लोग 10 बजे भी घर से बाहर निकलने के लिए 10 बार सोचते है. दोपहर तक हालात यह हो जाते है कि पारा 45 के पार चला जाता है. हालात यह हैं कि शहर की व्यस्त सड़कें सुबह 10 बजे तक खाली नजर आ रही हैं. लोग घरों में भी गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं. इधर, जोधपुर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए टेंट एसोसिएशन की ओर से नई पहल की गई है.
इसके तहत ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े होने वाले लोगों को गर्मी से बचाने के लिए पंडाल बांधे गए हैं.बकायदा टेंट एसोसिएशन ने 12वीं रोड, शास्त्री नगर थाना की ट्रैफिक लाइट्स पर दोपहिया वाहन चालकों को धूप से बचाने के लिए पांडाल बांध कर कवर किया है. साथ ही नहर चौराहा व पावटा चौराहे पर भी छायादार टेंट लगाए गए हैं. वहीं गर्मी से बचाव के लिए बात करे तो लोग ठंडे पेय पदार्थो का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है इसमें गन्ने का रस लोगो को काफी हद तक पसंद आ रहा है.
25 मई से नौतपा होगा शुरू मौसम विभाग की मानें तो जिले में अभी गर्मी को लेकर कुछ दिनों तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है.25 मई से नौतपा शुरू होने के बाद जिले का पारा इससे भी ज्यादा बढ़ने वाला है.ऐसे में सभी लोगों को अपनी सेहत का ध्यान करने की हिदायत दी जा रही है.
इन चौराहे पर लगाए गए है टेंटजोधपुर टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र फोफलिया ने बताया कि एसोसिएशन के सलाहकार महेंद्र सिंघवी ने 12वीं रोड, शास्त्री नगर थाना की ट्रैफिक लाइट्स पर दोपहिया वाहन चालकों को धूप से बचाने के लिए पांडाल बांध कर कवर किया है. साथ ही नहर चौराहा व पावटा चौराहे पर भी छायादार टेंट लगाए गए हैं .
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 14:57 IST