Rajasthan
Two people shot dead in lahore session court in pakistan | पाकिस्तान में लाहौर के सेशन कोर्ट में गोलीबारी, 2 की मौत
जयपुरPublished: Jul 14, 2023 01:42:46 pm
Shootout In Pakistan: पाकिस्तान में गोलीबारी का एक और माला सामने आया है। इस बार घटना लाहौर के सेशन कोर्ट में हुई है।
Shootout in Pakistan
पाकिस्तान (Pakistan) की खराब स्थिति जगजाहिर है और किसी से भी छिपी नहीं है। पाकिस्तान में कंगाली और महंगाई की वजह से वैसे ही संकट छाया हुआ है। इस वजह से देश जनता परेशान है। पर पाकिस्तान में कानूनी व्यवस्था भी काफी खराब है और इस वजह से देश में अपराध काफी ज़्यादा होते हैं। आए दिन पाकिस्तान में आपराधिक मामले देखे जाते हैं। इसी तरह का एक और मामला हाल ही में सामने आया है। यह मामला लाहौर (Lahore) के एक सेशन कोर्ट का है।