Two smugglers arrested with smack | स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुरPublished: Feb 15, 2024 06:30:56 pm
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने गुरुवार को झोटवाड़ा में कार्रवाई कर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 ग्राम 19 मिलीग्राम स्मैक बरामद की हैं।
स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने गुरुवार को झोटवाड़ा में कार्रवाई कर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 ग्राम 19 मिलीग्राम स्मैक बरामद की हैं।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवेन्द्र सिंह तंवर नारायण नगर विस्तार दादी का फाटक झोटवाड़ा और नरेन्द्र कुमार नृसिंह नगर कच्ची बस्ती झोटवाड़ा का रहने वाला हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कालवाड निवासी महावीर मीणा से स्मैक खरीदकर लाते है और आनन्द चौराहे के आस-पास कच्ची बस्ती में छोटे छोटे टोकन बनाकर बेचते है।