Rajasthan
two worker died after rock fell in stone mine in jaipur | बड़ा हादसा: ब्लास्टिंग के दौरान चट्टान ढही, दबकर दो मजदूरों की मौत
जयपुरPublished: Nov 20, 2023 08:33:09 pm
जयपुर-सीकर हाईवे स्थित टोडी मोड़ के पास सोमवार सुबह 8 बजे एक खान में चट्टान ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
दौलतपुरा(जयपुर)। जयपुर-सीकर हाईवे स्थित टोडी मोड़ के पास सोमवार सुबह 8 बजे एक खान में चट्टान ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। टोडी मोड़ पर उदयपुरिया पंचायत क्षेत्र में खान में मजदूर ब्लास्टिंग के लिए ड्रिल मशीन से छेद कर रहे थे। तभी पहाड़ी के ऊपर से चट्टान ढह गई।