जापान में टायफून शानशान का टूटा कहर, 140 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाएं, 3 लोगों की मौत
टोक्यो. दक्षिणी जापान में गुरुवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ आए तूफान के कारण कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई. तूफान के और विकराल होने के चलते बाढ़, भूस्खलन तथा बड़े स्तर पर नुकसान की आशंका जताई गई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि तूफान ‘शानशान’ ने सुबह दक्षिणी क्यूशू के सतसुमासेंदाई के पास दस्तक दी, जहां 24 घंटे में 60 सेमी. (23.6 इंच) तक बारिश होने के आसार हैं. उसने यह भी बताया कि तूफान के कारण देश के अधिकतर हिस्सों, विशेषकर क्यूशू के दक्षिणी इलाकों में तेज हवाएं चलने, ऊंची लहरें उठने और भारी बारिश की संभावना है. इसके लिए सबसे ऊंचे उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की गई है.
जिन इलाकों में तूफान के लिए चेतावनी जारी की गई, वहां के लोगों से सामुदायिक केंद्रों और अन्य जन शेल्टरों में शरण लेने की अपील की गई है. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि सुबह तक ‘शानशान’ क्यूशू के दक्षिणी द्वीप के आसपास सक्रिय रहा. यह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है और 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार हवा चल रही है. शहर के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, तूफान की दस्तक से पहले भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटना हुई. जिसके कारण गामागोरी में एक मकान ढह गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
सुरक्षा छाता देने के 70 साल बाद जापान में बदल रहा यूएस मिलिट्री कमांड, पुतिन- किम दोस्ती से ज्यादा निशाने पर चीन
मौसम विभाग और प्रशासनिक अधिकारी बड़े स्तर पर नुकसान को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि तूफान अगले कुछ दिनों में धीरे-धीरे जापानी द्वीपसमूह को अपनी चपेट में ले लेगा. इसके कारण बाढ़ और भूस्खलन का भी खतरा है. आपदा प्रबंधन मंत्री योशिफुमी मत्सुमुरा ने कहा कि तूफान के कारण तेज हवाओं के चलने, ऊंची लहरें उठने और भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण-पश्चिमी शहरों और द्वीपों को जोड़ने वाली सैकड़ों घरेलू उड़ानें गुरुवार को रद्द कर दी गईं और बुलेट ट्रेन तथा उप नगरीय रेलसेवाओं को भी रोकना पड़ा. होन्शू के मुख्य द्वीप पर भी रविवार तक इसी तरह के कदम उठाए जा सकते हैं. क्यूशू क्षेत्र में डाक और सामान पहुंचाने वाली सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं और सुपरमार्केट तथा अन्य स्टोर बंद करने की भी तैयारी है.
Tags: Cyclonic storm, Heavy Storms, Japan, Japan News
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 12:36 IST