World
UAE made artificial rain in Lahore | कंगाल पाकिस्तान पर मेहरबान हुआ UAE, लाहौर में कराई कृत्रिम बारिश

नई दिल्लीPublished: Dec 17, 2023 09:59:07 am
UAE kind to Pakistan: यूएई ने पाकिस्तान की तंगहाली पर तरस खाते हुए कृत्रिम बारिश कराने के लिए एक भी पैसा नहीं लिया।
प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए पाकिस्तान में पहली बार कृत्रिम बारिश कराई गई है। धुंध और प्रदूषण से बचने के लिए लाहौर के 10 इलाकों में शनिवार को कृत्रिम बारिश कराई गई। इसके लिए पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात की मदद (यूएई) ली। यूएई ने इस मदद के लिए पाकिस्तान से एक भी पैसा नहीं लिया। गौरतलब है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है।