Uncategorized

2 बच्चों के झगड़े में उदयपुर धधका :कई जगह हिंसा, गाड़ियां जलाईं, मॉल में तोड़फोड़-पथराव; कलेक्टर ने धारा-163 लगाई

निराला समाज टीम जयपुर/ उदयपुर

उदयपुर में छात्रों के झगड़े के बाद आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी। वहीं महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। - Dainik Bhaskar

उदयपुर में छात्रों के झगड़े के बाद आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी। वहीं महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।

राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार (16 अगस्त) को सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े के कारण तनाव हो गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। शाम 7 बजे के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इसके बाद कलेक्टर ने शहर में धारा-163 लागू कर दी।

शांति बहाली की प्रशासन की कई कोशिशों के बावजूद देर शाम को दो पक्षों के बीच पथराव हो गया। इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद सभी लोगाें को खदेड़ दिया। शहर में अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, रात 8 बजे के बाद किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में सुबह 10:30 बजे हुई। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भटि्टयानी चौहट्‌टा में एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद नाबालिग आरोपी फरार हो गया। स्कूल के टीचर घायल स्टूडेंट को महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना में शामिल दोनों स्टूडेंट अलग-अलग धर्म के हैं। मामले का पता चलते ही हिंदू संगठनों ने शहर के चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया में दुकानें बंद करवा दीं। इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया- नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। एहतियातन पुलिस तैनात है।

घटना के बाद महाराणा भूपाल हॉस्पिटल पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा।

घटना के बाद महाराणा भूपाल हॉस्पिटल पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा।

नाराज लोगों ने सरदारपुरा में गैरेज के बाहर खड़ी कारें जला दीं। पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

नाराज लोगों ने सरदारपुरा में गैरेज के बाहर खड़ी कारें जला दीं। पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

आक्रोशित लोगों ने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। शहर में कई जगह तोड़फोड़ की।

आक्रोशित लोगों ने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। शहर में कई जगह तोड़फोड़ की।

भीड़ ने जहां कारों में आग लगाईं, उसके पास ही पेट्रोल पंप था। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।

भीड़ ने जहां कारों में आग लगाईं, उसके पास ही पेट्रोल पंप था। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।

आरोपी और पीड़ित एक ही क्लास के स्टूडेंट
जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने बताया- दोनों नाबालिग की उम्र करीब 15 साल है। दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं। दोनों के बीच पहले क्या विवाद हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं है। जब लंच हुआ तो दोनों के बीच स्कूल के बाहर झगड़ा हुआ। इस झगड़े में एक स्टूडेंट ने दूसरे की जांघ में चाकू से दो-तीन वार कर घायल कर दिया। घायल स्टूडेंट चिल्लाने लगा तो टीचर दौड़कर बाहर आए।

बच्चे के परिजन को जब घटना की जानकारी मिली तो वे एमबी अस्पताल पहुंचे। यही नहीं, हिंदू संगठनों के लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचकर नारेबाजी की और घटना को लेकर आक्रोश जताया। हॉस्पिटल में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है।

प्रिंसिपल बोलीं- दोनों पढ़ाई में अच्छे, झगड़ते नहीं देखा
प्रिंसिपल ईशा धर्मावत ने बताया- लंच के करीब 5 से 7 मिनट बाद अचानक स्कूल के बाहर से कुछ छात्र चिल्लाते हुए दौड़कर अंदर आए। मैंने तुरंत बाहर जाकर देखा तो हैरान रह गई। स्टूडेंट घायल अवस्था में था। मेरी स्कूटी पर बैठाकर स्टाफ ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। दोनों छात्र पढ़ाई में अच्छे हैं। इससे पहले दोनों को स्कूल में कभी झगड़ते हुए नहीं देखा, न ही सुना। इस तरह की घटना ने हमें भी चौंका दिया।

उदयपुर शहर में 15 थानों की फोर्स तैनात की गई
उदयपुर एएसपी सिटी उमेश ओझा ने बताया कि शहर के लगभग सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है। इसमें शहर के करीब 15 थानों का जाब्ता लगाया है। पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। सभी पुलिस अफसर फील्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। धारा 163 की पालना कराई जा रही है। लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें।

घटना के बाद के हालात तस्वीरों में…

उदयपुर के अश्वनी बाजार में आक्रोशित लोगों ने लोडिंग वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

उदयपुर के अश्वनी बाजार में आक्रोशित लोगों ने लोडिंग वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

तस्वीर उदयपुर के हाथीपोल बाजार की है, जिसे हिंदू संगठनों ने बंद करवा दिया। एएसपी उमेश ओझा के साथ कई पुलिस अधिकारी हाथीपोल पुलिस चौकी के बाहर तैनात हैं।

तस्वीर उदयपुर के हाथीपोल बाजार की है, जिसे हिंदू संगठनों ने बंद करवा दिया। एएसपी उमेश ओझा के साथ कई पुलिस अधिकारी हाथी पोल पुलिस चौकी के बाहर तैनात हैं।

उदयपुर शहर के बापू बाजार में पहले कुछ दुकानें खुली थीं। लेकिन, हिंदू संगठनों के बढ़ते विरोध के बाद सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है।

उदयपुर शहर के बापू बाजार में पहले कुछ दुकानें खुली थीं। लेकिन, हिंदू संगठनों के बढ़ते विरोध के बाद सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है।

फोटो उदयपुर के चेतक सर्किल का है। घटना के बाद हिंदू संगठनों की ओर से दुकानें बंद करवाई गई हैं।

फोटो उदयपुर के चेतक सर्किल का है। घटना के बाद हिंदू संगठनों की ओर से दुकानें बंद करवाई गई हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा भी हॉस्पिटल पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा भी हॉस्पिटल पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग एमबी हॉस्पिटल पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग एमबी हॉस्पिटल पहुंचे।

यह वह सरकारी स्कूल है, जहां पर दो स्टूडेंट के बीच झगड़ा हुआ था।

यह वह सरकारी स्कूल है, जहां पर दो स्टूडेंट के बीच झगड़ा हुआ था।

तस्वीर घटना स्थल की है। हमले के बाद बरामदे में खून फैल गया था।

तस्वीर घटना स्थल की है। हमले के बाद बरामदे में खून फैल गया था।

विधायक मीणा बोले- बुलडोजर चलाना चाहिए

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि ये बहुत बुरी घटना है। हमने स्थिति को देख कंट्रोल करने का प्रयास किया। मैंने सीएम भजनलाल शर्मा से भी बात की है। शहर के हालातों को कंट्रोल लेने को लेकर चर्चा की गई। अभी हालात कंट्रोल में है। एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा की भाजपा सरकार ने पहले भी बुलडोजर चलाए है और यहां पर भी बुलडोजर चलाने की जरूरत होगी तो चलाएगी। मीणा ने अपनी तरफ से कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर जरूर बुलडोजर चलाना चाहिए।

कलेक्टर बोले- तीन घंटे में हालात सामान्य हो जाएंगे

कलेक्टर बोले- ​जो बच्चा घायल हुआ है, उसकी हालत स्थिर है। डॉक्टर अच्छे से अच्छा इलाज कर रहे हैं। मैं और एसपी पुलिस अधिकारियों के साथ एक घंटे तक शहर में घूमे थे। अभी शांति है। कुछ थाना क्षेत्र में दो से तीन गाड़ियों में आग लगाई थी। इसके अलावा कोई ऐसी घटना नहीं हुई है कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़े। उन्होंने कहा- मैं शहरवासियों से अपील करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अगले दो से तीन घंटे में हालात सामान्य कर दिए जाएंगे।

कलेक्टर ने बताया कि दो स्टूडेंट में आज सुबह चाकूबाजी की घटना हुई थी। एक स्टूडेंट का आईसीयू में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा जल्द ही रिकवर हो जाएगा। डॉक्टरों को बच्चे के बेहतर उपचार का निर्देश दिया गया है। लोगों से अपील है कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें।

सांसद-विधायक अस्पताल पहुंचे

उदयपुर में घटना के बाद सांसद मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा अस्पताल पहुंचे।

15 थानों का जाब्ता तैनात किया गया

उदयपुर एएसपी सिटी उमेश ओझा ने बताया कि शहर के लगभग सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है। इसमें शहर के करीब 15 थानों का जाब्ता लगाया है। पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जाब्ता क्षेत्रों में तैनात किया गया है। सभी पुलिस अफसर फील्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। धारा 144 की पालना कराई जा रही है। लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj