Udaipur News: उदयपुर में फ्री प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन, महिलाओं व बच्चियों को दी गई ट्रेनिंग
उदयपुर:- बेटियों को निडर और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय-समय पर सरकार व सामाजिक संस्थाएं प्रयास करती रहती हैं. इसी कड़ी में उदयपुर में महिलाओं और बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के उद्देश्य से एक फ्री प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर मां आशापुरा संस्थान द्वारा शुरू किया गया है, जिसमें “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के ध्येय को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है.
शिविर में कोच दे रहे हैं ट्रेनिंगतीन महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में जूडो-कराटे, मार्शल आर्ट, बॉक्सिंग और तलवारबाजी जैसे आत्मरक्षा के कौशल सिखाए जा रहे हैं. शिविर में न केवल बच्चियों और महिलाओं, बल्कि बच्चों और पुरुषों को भी शामिल किया गया है. हालांकि, आयोजकों का ध्यान बच्चियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने पर है. शिविर में प्रशिक्षित कोच बच्चियों को झांसी की रानी जैसी साहसी और निडर बनने की प्रेरणा दे रहे हैं.
दो लाठी एक साथ चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगाकार्यक्रम संयोजक डॉ.जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि, प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे किसी भी स्थिति में आत्मविश्वास के साथ खड़ी हो सकें. बच्चियों को तलवारबाजी, लाठी चलाना और दो लाठी एक साथ चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा, कि इस शिविर को लंबे समय तक जारी रखने का संकल्प लिया गया है.
सशक्तिकरण का प्रयासइस शिविर का आयोजन फतह स्कूल में किया गया है. शिविर में बड़ी संख्या में बच्चियों की भागीदारी ने आयोजकों का उत्साह बढ़ा दिया है. कार्यक्रम में भाग ले रही निधि सोनी और पल्लवी जैसी युवतियों ने बताया, कि इस प्रशिक्षण से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, और वे अब खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं. यह पहल देश में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों, जैसे निर्भया कांड, की पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से की गई है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 17:52 IST