Lok Sabha Chunav: मंडी से कंगना रनौत को मिल सकता है मौका, कई मौजूदा सांसदों के कट सकते हैंं टिकट | Lok Sabha Election 2024 Kangana Ranaut may get ticket from Mandi bjp first candidate list

दरअसल, हिमाचल प्रदेश मंडी लोकसभा सीट, एकमात्र ऐसी सीट है, जो कांग्रेस के पास है। ऐसे में मंडी सीट पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने मेगा प्लान बनाया है। बीजेपी इस सीट से कंगना रनौत को टिकट दे सकती है। कंगना रनौत अकसर सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा भी हैं। चर्चाएं है कि कंगना भी चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकीं हैं।
हालांकि इस सीट से कई दावेदार हैं। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह को उम्मीद है कि उन्हें पार्टी की ओर से एक बार फिर मौका मिलेगा. वहीं पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर और भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा का नाम भी चर्चाओं में है।
मंडी लोकसभा सीट का इतिहास
इस सीट से मौजूदा वक्त में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में रामस्वरूप शर्मा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन मार्च 2021 में उनके निधन से यह सीट खाली हो गई। इस सीट पर हुए उपचुनाव में प्रतिभा सिंह को जीत मिली और यह सीट कांग्रेस के झोली में चली गई।