Udaipur Royal Family Dispute Live : विश्वराज सिंह मेवाड़ सुबह 10 बजे एकलिंग जी मंदिर के लिए होंगे रवाना, लागू है धारा 163, चप्पे-चप्पे पर मजबूत सुरक्षा

उदयपुरः राजस्थान में महाराणा प्रताप के वंशजों के बीच तिलक, तलवार और दस्तूर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर सिटी पैलेस और मेवाड़ ट्रस्ट का अधिपत्य रखने वाले अरविन्द सिंह मेवाड़ ने ताजपोशी करके आये अपने भतीजे और नाथद्वारा के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ के पैलेस में घुसने पर रोक लगाते हुए मुख्य द्वार को ही बंद करवा दिया था. विश्वराज सिंह मेवाड़ अपने समर्थकों के साथ धुनी माता के मंदिर जाने के लिए अड़े रहे. घटना में पत्थरबाजी की घटना भी हुई थी. अब विवाद में नया मोड़ आ गया है. विश्वराज सिंह मेवाड़ बुधवार सुबह दस बजे एकलिंग जी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. जगदीश चौक के 500 मीटर के आसपास क्षेत्र में आगामी आदेशों तक धारा 163 के तहत लागू रहेगी. उधर, पहली बार सिटी पैलेस प्रबंधन की ओर से पक्ष रखा गया है. खुद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि हमने मंदिर बंद नहीं किया है.
अधिक पढ़ें …