Udaipur Weather Update : दिन-रात के पारे में बड़ा अंतर, रात 2.8° और दिन 25.2° पर, अभी और गिरेगा तापमान

उदयपुर : मावठ रुकने के बावजूद कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. सोमवार को मौसम में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.दिन का तापमान 4.3 डिग्री बढ़कर 25.2 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि रात का पारा 4.2 डिग्री की गिरावट के साथ 2.8 डिग्री पर आ गया. हालांकि दिन का तापमान सामान्य से 0.8 डिग्री कम रहा, लेकिन रात का तापमान सामान्य से 6 डिग्री नीचे दर्ज हुआ. दिसंबर में रात के तापमान का औसत 8.8 डिग्री है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में बर्फबारी और शीतलहर के कारण जनवरी के पहले सप्ताह तक कड़ाके की ठंड बरकरार रहने की संभावना है. ठंडी हवाओं के चलते तापमान में और गिरावट हो सकती है.
फसल को राहत, पर्यटन को बढ़ावाकृषि विभाग ने बताया कि मौसम साफ रहने से गेहूं, सरसों और चने जैसी फसलों को फायदा होगा.लगातार कोहरे के कारण फसल को नुकसान का खतरा था, जो अब कम हुआ है.वहीं, झीलों के शहर उदयपुर में देश-विदेश के पर्यटक सर्द मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
दिसंबर में चौथी बार पारा 3 डिग्री से नीचे दिसंबर में यह चौथी बार है जब रात का तापमान 3 डिग्री से नीचे गिरा.9 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज हुआ था.14, 15 और 16 दिसंबर को यह क्रमशः 1.8, 2.2 और 2.9 डिग्री पर था.
असामान्य सर्दी का दौरअब तक 23 रातें सामान्य से ज्यादा ठंडी रही हैं, जबकि 20 दिन भी औसत से अधिक ठंडे बीते हैं. दिसंबर में सिर्फ 7 रातें ऐसी रहीं जब पारा औसत 8.8 डिग्री से ऊपर था.27 दिसंबर को न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 13.2 डिग्री रहा. अधिकतम तापमान भी पूरे महीने केवल एक दिन सामान्य स्तर 26 डिग्री पर रहा. शीतलहर और कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत की उम्मीद कम है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 12:27 IST