वेडिंग डेस्टिनेशन में उदयपुर, जयपुर, जोधपुर को भी मात देगा कोटा शहर, इस खास जगह होगी रॉयल मैरिज

शक्ति सिंह/ कोटा: भारत में रॉयल वेडिंग्स के लिए मशहूर राजस्थान ने अपनी परंपरा में एक और नगीना जोड़ लिया है. अब कोटा का चंबल रिवरफ्रंट देश के उभरते हुए वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है. ऑनलाइन पोर्टल आउटलुक ट्रैवल की “OT Wedding Wednesday” सीरीज में राजस्थान के चार शहरों, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर को भारत के टॉप 7 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल किया गया. अब कोटा भी इस सूची में अपनी जगह बनाने की ओर अग्रसर है.
पहली वेडिंग बुकिंग से मिली नई पहचानकोटा विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित चंबल रिवरफ्रंट ने हाल ही में अपनी पहली हाई-प्रोफाइल वेडिंग बुकिंग दर्ज की. यहां का हेरिटेज लुक, नदी किनारे का अद्वितीय नजारा और भव्य इमारतें इसे देश का एक अनोखा वेडिंग डेस्टिनेशन बना रही हैं. मेहमानों ने रिवरफ्रंट के शानदार दृश्य और भव्यता की सराहना करते हुए इसे विदेशी स्थानों से तुलना की.
सूरत से आई वेडिंग पार्टी की मेहमान नीतू ने कहा, ऐसा वेडिंग डेस्टिनेशन हमने सिर्फ गोवा, कोलकाता, मुंबई और उदयपुर में देखा था. लेकिन कोटा में यह अनुभव ऐसा है, जैसे हम भारत में नहीं, विदेश में हैं.
वेडिंग के साथ प्री-वेडिंग शूट के लिए भी लोकप्रियचंबल रिवरफ्रंट न केवल वेडिंग्स बल्कि प्री-वेडिंग शूट्स के लिए भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. नदी के किनारे फैले इस रिवरफ्रंट में मगरमच्छों की कलाकृतियां, चंबल माता के कलश से जलवर्षा और विभिन्न देशों की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती भव्य संरचनाएं इसे एक आकर्षक स्थल बनाती हैं.
राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीदचंबल रिवरफ्रंट के बढ़ते आकर्षण के साथ कोटा विकास प्राधिकरण को उम्मीद है कि यह परियोजना शहर के राजस्व को और बढ़ाएगी.– वर्तमान में, रिवरफ्रंट से हर महीने 1 से 1.25 करोड़ रुपये की आय हो रही है.– वेडिंग लोकेशन के लिए रेंट आउट करने से प्राधिकरण का खजाना और भरने की संभावना है.
भविष्य में बड़े होटल समूहों का आगमनभविष्य में रिवरफ्रंट परिसर में देश के प्रमुख होटल समूहों के प्रतिष्ठान स्थापित होने की संभावना है. यह कोटा को विश्व पर्यटन के नक्शे पर लाने में मदद करेगा.
राजस्थान में चार बड़े वेडिंग डेस्टिनेशन1. उदयपुर: झीलों का शहर, टॉप पर.2. जयपुर: शाही महलों और रॉयल वेडिंग्स का केंद्र.3. जोधपुर: मारवाड़ की शान.4. जैसलमेर: रेगिस्तान के बीच अनूठा आकर्षण.अब कोटा के चंबल रिवरफ्रंट का नाम भी जल्द ही इस सूची में शुमार हो सकता है.
संस्कृति और विरासत का प्रतीकचंबल रिवरफ्रंट न केवल एक वेडिंग डेस्टिनेशन है, बल्कि यह राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और विरासत को भी दर्शाता है. यह स्थान स्थानीय और विदेशी पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान कर रहा है.
चंबल रिवरफ्रंट को लोकप्रिय बनाने के लिए वेडिंग और प्री-वेडिंग शूट्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. कोटा अब सिर्फ एक औद्योगिक और शैक्षणिक हब नहीं, बल्कि एक नई पर्यटन और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 16:35 IST