Ujjain News : महाकाल मंदिर की दीवार का एक हिस्सा ढहा, दो लोगों की मौत – Ujjain Mahakal Temple Boundary wall collapses amid heavy rain 2 dead 2 injured check details
उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार शाम को भारी बारिश के कारण महाकाल मंदिर के सामने महाराजवाड़ा स्कूल भवन की दीवार का एक हिस्सा ढह गया. हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण महाराजवाड़ा स्कूल की दीवार का एक हिस्सा ढह गया, जिसके नीचे चार लोग दब गए. तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया. मलबे से निकाल कर लोगों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया. घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया.
कलेक्टर ने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को इलाज के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. सीएमएचओ एके पटेल ने बताया कि मृतकों की पहचान फरहीन (22) और अजय योगी (27) के रूप में हुई है.
दरअसल, उज्जैन महाकाल मंदिर के गेट नम्बर चार के सामने महाकाल लोक फेज टू के दौरान बनी दीवार के ऊपर एक और दीवार बनाई जा रही थी. शाम को अचानक तेज बारिश शुरू हुई जिससे दीवार गिरने से चार लोग मलबे में दब गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं निर्माण कार्य में हुए हादसे में जांच के आदेश दिए हैं.
नगर निगम के पार्षद प्रकाश शर्मा ने बताया कि महाकाल के सामने बड़े गणेश के पास गेट नंबर 4 के सामने आज हादसा हुआ है. बहुत दुखद है. जब में बाबा के दर्शन को आया था, तब वहं पर भीड़ लगी थी. नगर निगम की टीम को सूचना दी. घायलों को निकालकर हॉस्पिटल पहुचाया है.
Tags: Mp news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 23:56 IST