Rajasthan
UK has no intention of becoming a hiding place for fugitives | UK के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेनहाट का बड़ा बयान, ‘भगोड़ों की जगह नहीं यूके’

जयपुरPublished: Aug 14, 2023 12:35:56 pm
Tom Tugendhat’s Big Statement: यूके के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेनहाट हाल ही में भारत दौरे पर थे। इस दौरान टुगेनहाट ने एक बड़ा बयान दिया।
Tom Tugendhat
यूके (UK) के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेनहाट (Tom Tugendhat) हाल ही में भारत (India) दौरे पर आए थे। टुगेनहाट का यह भारत दौरा 10-12 अगस्त तक रहा और इस दौरान उन्होंने कोलकाता में आयोजित G20 एंटी-करप्शन मिनिस्ट्रियल मीटिंग में हिस्सा लेने के साथ ही भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) से भी मुलाकात की। टुगेनहाट ने भारत और यूके के लिए अहम कई मुद्दों पर बातचीत की और कुछ अहम घोषणाएं भी की। अपने इस दौरे पर टुगेनहाट ने एक बड़ा बयान भी दिया।