गांजा लेकर घूम रहा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मुहाना में कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक किलो 865 ग्राम गांजा बरामद किया हैं। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस अब तक 868 प्रकरण दर्ज, 1102 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुहाना में एक व्यक्ति गांजा लेकर घूम रहा हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नितेश शर्मा हीरा पथ गोल्यावास मानसरोवर का रहने वाला हैं। आरोपी मादक पदार्थ गांजा बस्सी साइड रोड के किनारे गांजे का पेड़ दिखाई देने पर उसकी हरी पत्ती तोड़कर बैग में ले जा रहा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने किसी से 30 हजार रुपए का कर्जा लिया था, जिसको चुकाने के लिए मादक पदार्थ गांजा लाना बताया। गिरफ्तार आरोपी से मादक पदार्थ गांजे के सप्लायर और खरीददार के नेटवर्क के बारे में पड़ताल कर रही हैं।