World
UK visa office in Karachi of Pakistan airs adult video | पाकिस्तान में यूके वीज़ा ऑफिस में हुआ कुछ ऐसा जिससे लोगों के उड़ गए होश, टीवी पर चला अडल्ट वीडियो
नई दिल्लीPublished: Nov 25, 2023 04:55:33 pm
UK Visa Office In Karachi Airs Shocking Video: पाकिस्तान में हाल ही में कराची में यूके वीज़ा ऑफिस में टीवी पर कुछ ऐसा चल गया जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। आखिर ऐसा कौनसा वीडियो था जिसे देखकर लोग हैरान हो गए? आइए जानते हैं।
UK visa office in Karachi airs adult video
पाकिस्तान (Pakistan) में इस समय क्या हो जाए, इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता। पाकिस्तान के कराची (Karachi) शहर में ऐसा ही कुछ हुआ। कराची में यूके (UK) वीज़ा ऑफिस में हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर वहाँ मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। दरअसल कराची में यूके वीज़ा ऑफिस में दीवार पर लगे टीवी पर कुछ ऐसा चल गया जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। उस वीडियो को देखकर वहाँ मौजूद सभी लोग चौंक गए।