Rajasthan
under rajasthan rghs scheame medical store not given many medicine | दवा के लिए मेडिकल स्टोर से मिल रही “ना”, निराश हो रहे गंभीर मरीज
जयपुरPublished: Apr 07, 2023 01:34:22 pm
आरजीएचएस योजना में कुछ दवाएं सूची से बाहर
जयपुर. मेरी पत्नी रेवती का दो साल से लंग कैंसर का इलाज चल रहा है। हर महीने दवाइयां उन्हें लगातार मिल रही थीं। अचानक निजी दुकानों पर यह मिलना बंद हो गईं। इसके बाद कोऑपरेटिव (co-opretive) की दुकान से ये मिल रही थी, लेकिन गुरुवार को यहां से भी इसके लिए मना कर दिया। यह पीड़ा राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (rghs) के तहत इलाज करा रही कोटपुतली की महिला की।