Union Minister Bhupendra Yadav said in Bhiwadi that Bhiwadi will be developed on the lines of Jaipur

Last Updated:March 14, 2025, 07:10 IST
Alwar News: भिवाड़ी इंटिग्रेटेड डवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) का स्वरूप बदलकर सरकार ने भिवाड़ी डवलपमेंट अथॉरिटी कर दिया है. इसकी अधिकृत घोषणा वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवा…और पढ़ेंX
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
भिवाड़ी इंटिग्रेटेड डवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) का स्वरूप बदलकर सरकार ने भिवाड़ी डवलपमेंट अथॉरिटी कर दिया है. इसकी अधिकृत घोषणा वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में की.
बाबा मोहन राम का लख्खी मेला का शुभारंभ करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री व अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने BIDA को भिवाड़ी विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा की है. इस निर्णय से भिवाड़ी के विकास को तीव्रता मिलेगी और विकसित भारत की यात्रा को बल मिलेगा. अब भिवाड़ी डेवलपमेंट अथॉरिटी बनने से यहां का विकास जयपुर की तर्ज पर हो सकेगा. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भिवाड़ी जिस तेजी से बढ़ रहा है. यहां पर कूड़े-कचरे के निस्तारण के लिए समुचित काम होना चाहिए. शहर के कचरा निस्तारण के लिए 600 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया है.
जयपुर की तर्ज पर भिवाड़ी में होगा विकासउन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में स्टेडियम, कन्वेंशन सेंटर और अस्पताल के विकास पर भी जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ESIC के अस्पताल के विकास के लिए मनसुख मांडविया से बात करेंगे.
ERCP योजना का पानी अब अलवर में आएगा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने कहां कि अलवर में ERCP योजना का पानी अब बीसलपुर-भ्रामरी नदी से होकर रूपारेल तक पहुंचेगा. वन क्षेत्र में आने वाली बाधाओं को भी दूर किया जा चुका है.
पानी की किल्लत को दूर करने के लिए किए गए इंतजाममंत्री ने अलवर व खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर को पानी की किल्लत दूर करने के दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने दोनों जिला कलेक्टर को कहा है कि इस बार गर्मियों में दोनों जिलों में पानी की किल्लत ना हो.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 14, 2025, 07:10 IST
homerajasthan
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि जयपुर की तर्ज पर भिवाड़ी का होगा विकास