शिव के अनोखे भक्त, महाकाल से पवित्र जल लेकर पैदल पहुंचेंगे भीलवाड़ा, लिया ये अनूठा संकल्प

भीलवाड़ा: देवों के देव महादेव भगवान शिव को समर्पित सावन मास का पावन पर्व 22 जुलाई से पहले सोमवार के साथ शुरू हो रहा है. पूरे महीने शिव भक्त भगवान शिव की आराधना विभिन्न प्रकार के जतन करते हुए करते हैं. महादेव को प्रसन्न करने के लिए अनेक भक्त अनूठे संकल्प भी लेते हैं.
इसी प्रकार, भीलवाड़ा के दो युवकों ने भी एक अद्भुत संकल्प लिया है. वे उज्जैन से पैदल कावड़ यात्रा करते हुए भीलवाड़ा पहुंचेंगे. यह दोनों युवक गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने और गौमाता रक्षा के लिए संकल्प लेकर महाकाल की नगरी उज्जैन से कावड़ यात्रा लेकर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुए हैं. जो की 1 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए भीलवाड़ा के हरणी महादेव मंदिर पहुंचेंगे और सावन के पहले सोमवार के दिन भीलवाड़ा के हरनी महादेव मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे.
11 लीटर जल लेकर हुए रवानाभीलवाड़ा जिले के मंडपिया निवासी पंडित उमेश पाराशर ने कहा कि गौ माता को राष्ट्र माता और गौ माता की रक्षा के उद्देश्य के लिए भीलवाड़ा से गणेश पराशर और मैं खुद उमेश पाराशर उज्जैन के लिए रवाना हुए हैं. हम महाकाल की नगरी उज्जैन के पवित्र शिप्रा नदी का 11 लीटर जल लेकर कावड़ पैदल यात्रा करते हुए भीलवाड़ा आएंगे.
यह सफर 1 हजार किलोमीटर का होगा. इसके तहत सावन के पहले सोमवार यानी कि 22 जुलाई 2024 को भीलवाड़ा के हरनी महादेव मंदिर में भगवान महादेव के शिप्रा नदी का प्रवित्र जल से अभिषेक करेंगे और इस दौरान गौ माता को राष्ट्र माता व गौ माता की रक्षा के लिए कामना करेंगे.
दोनों दोस्त है गौ भक्त –गणेश पाराशर कहते हैं कि हम दोनों दोस्त हमेशा से साथ रहकर गौ माता की सेवा करते हैं, एक बार ऐसे ही सेवा करते हुए हमारे मन में विचार आया कि सावन का महीना आ रहा है. हिंदू धर्म के अनुसार यह सावन बहुत खास है.इस दौरान भगवान महादेव से मांगी गई प्रार्थना पूरी हो जाती है. इसी मनोकामना को लेकर हमने गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने और गौ माता की रक्षा करने के लिए हम शिप्रा नदी के पवित्र लेकर पैदल कावड़ यात्रा करते हुए भीलवाड़ा आएंगे.
Tags: Bhilai News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 15:37 IST