Rajasthan
श्रीकृष्ण के प्रति अनोखी भक्ति! मां यशोदा की तरह लल्ला का रखती हैं ध्यान

रात्रि के 12 बजते ही घर-घर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव हुआ और बधाई की गूंज सुनाई दी. भगवान कृष्ण हर किसी के मन में बसे हैं. भक्त और भगवान का नाता विश्वास और श्रद्धा की नींव पर बना होता है, जहां भक्त अपने भगवान को मनचाहे रूप में पूजते हैं.