Rajasthan
दो फौजी दोस्तों की अनूठी पहल, गांव की बंजर जमीन को कर दिया हरा-भरा

डुलानियां गांव के रहने वाले इन दो दोस्त पूर्व फौजी जगदीश पूनिया और शमशेर सिंह पूनिया ने कोरोना की लहर खत्म होते ही मई 2022 से पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया. इन्होंने बताया कि गांव की जोहड़ की भूमि में वृक्षारोपण किया गया, ताकि चारागाह की भूमि पर अतिक्रमण कर रहे लोगों से भी बचा जा सके.