Rajasthan
सिकंदरा में पत्थरों की बनती है नायाब आकृति, जो अन्य शहरों की बढ़ाती है शोभा
पिछले दिनों सिकंदरा में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्थर पर बनी आकृतियों को निहारकर आकृतियों की सराहना की और उपराज्यपाल विनय कुमार की यहां से पत्थर पर बनी आकृतियों को ले जाकर दिल्ली के चौराहे पर सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी भवनों में स्थापित करने की मंशा है.