Unique wedding helicopter tour for baratis in daughters shadi of bikaner kularia family in nokha silva village cgpg

बीकानेर. नोखा (Nokha) के सिलवा गांव (Silva Village) में उद्योगपति कुलरिया परिवार (Kularia family marriage) की तीन बहनों की शाही शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसमें परिवार अपनी तीन बेटियों की शादी में ग्रामीणों और बारातियों को हवाई सैर करने का मौका मिलेगा. इसके लिए घर के पास हेलिपैड बनाया गया है. इस अनोखी शादी में दूल्हा-दुल्हन के अलावा 1200 बारातियों और ग्रामीणों को तीन दिन तक हेलिकॉप्टर की सैर कराई जाएगी. सिलवां गांव में उद्योगपति पदमाराम कुलरिया की तीन पोतियों भावना, संतोष और किरण की शुक्रवार को शादी हुई. इसी मौके को खास बनाने के लिए इनके पिता कानाराम, शंकर और धर्म कुलरिया ने दिल्ली से 5 सीटर हेलिकॉप्टर मंगवाया गया है.
इसके लिए उनके घर के पास ही एक हेलिपेड बना दिया गया है. इस शाही शादी में गांव के सभी लोगों को खुला न्योता है कि ग्रामीण तीन दिन तक जब चाहें हेलीकॉप्टर में बैठकर सैकड़ों फीट ऊंचाई से अपने गांव को निहार सकते हैं.
गांव वालों का सपना किया पूरा
गांव के लोगों की इच्छा थी कि वो एक दिन हेलिकॉप्टर में घूमे. ऐसे में तीन दिन के लिए नई दिल्ली से एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर ही बुक कर दिया. यह हेलिकॉप्टर यहां पांच से छह किलोमीटर एरिया में घूम रहा है. सैकड़ों फीट ऊंचाई तक जाकर वापस नीचे आ जाता है. एक बार में गांव के पांच लोगों को बैठाया जाता है. पायलट कुलदीप सिंह ने फ्यूल की व्यवस्था दिल्ली से की गई है. उड़ाने के लिए दो पायलट की व्यवस्था की गई है.
आपके शहर से (बीकानेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bikaner news, Rajasthan news, Unique wedding