University increased admission fee in UG | यूनिवर्सिटी ने यूजी में प्रवेश शुल्क बढ़ाया, साढ़े तीन लाख की अतिरिक्त वसूली
जयपुरPublished: Jul 23, 2023 08:35:23 pm
— सिंडिकेट बैठक में फीस नहीं बढ़ाने का लिया था निर्णय
-राजस्थान विश्वविद्यालय : पिछले सत्र तक 100 रुपए था प्रवेश शुल्क अब 150 रुपए किया
जयपुर। सिंडिकेट बैठक में फीस नहीं बढ़ाने का निर्णय लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय ने वाहवाही लूट ली। लेकिन विवि ने यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी कर दी। ऐसे में यूजी के करीब सात हजार छात्रों से साढ़े तीन लाख रुपए का अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा। दरअसल,विश्वविद्यालय में 27 जून को सिंडिकेट की बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में निर्णय हुआ कि यूनिवर्सिटी की ओर से किसी तरह के शुल्क में बढ़ोतरी नहीं होगी। हाल ही विवि ने सत्र 2023-24 का प्रॉस्पेक्टस जारी किया। इसमें यूजी के प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी पाई गई है। छात्रों की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है।
::::::::::::::::::::::::