National
West Bengal News: One died, several injured in blast at house while making bomb in Panskura | West Bengal News: पांशकुड़ा में चल रहा था बम बनाने का काम, हुआ विस्फोट, एक की मौत, कई घायल

जानकारी के मुताबिक, बम ब्लास्ट पूर्वी मेदिनीपुर के पांशुकुड़ा के पूर्वी चिलकर के अंतर्गत आने वाले सधवापोटा गांव में हुआ है। इस गांव में श्रीकांत भक्त नाम के व्यक्ति के घर में पटाखे बनाई जाती थी। पटाखे और उसकी बनाने की सामग्री को घर में लाकर रखा गया था। घर में कुल 5 सदस्य रहते थे। स्थानीय लोगों ने बाताय कि इनमें से 17 वर्षीय शंभू सामंत नाम के एक किशोर की मौके पर मौत हो गई।

घायलों में श्रीकांत भक्त की पत्नी शामिल है, जिसे तमलू में भर्ती कराया गया है, जबकि मकान मालिक लापता है। बम जिस घर में बनाया जा रहा था उस घर का एक हिस्सा ढह गया है। घटना के बाद इलके के लोग दहशत में हैं और आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन भी किया है। बताया जा रहा है कि बम विस्फोट की घटना के बाद इलाके की पूरी नाकाबंदी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें