महीनेभर पहले हुई थी मंदिर की खुदाई, यूं ही फेंक दी मिट्टी, अचानक दिखी ऐसी चीज, जुड़ गए लोगों के हाथ!

भारत एक ऐसा देश है जहां सदियों से भगवान की पूजा की जा रही है. देश में इतने प्राचीन मंदिर है, जिसे देखने के बाद समझ आता है कि हमारी संस्कृति कितनी पुरानी है. देश में आर्कियोलॉजिस्ट हमारी विरासत को जानने के लिए खुदाई करते रहते हैं. इसमें ऐसी कई चीजें मिलती हैं, जिसे देखकर यकीन नहीं होता है. हालांकि, कभी-कभी ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जिसमें अनजाने में ही ऐसी चीजें जमीन के अंदर से निकलती हैं कि लोगों के होश उड़ जाते हैं.
हाल ही में अलवर में एक जमीन में मिट्टी भरने का काम किया जा रहा था. जब मिट्टी को ट्रैक्टर से समतल किया जा रहा था, तब अचानक लोगों की नजर पाषाण युग की एक ऐसी मूर्ति पर पड़ी, जिसे देख आस्था में सबके हाथ जुड़ गए. मिट्टी से भगवान विष्णु की मूर्ति निकलने की बात आग की तरह इलाके में फ़ैल गई, जिसके बाद इसके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ वहां लग गई.
मंदिर की थी मिट्टीजानकारी के मुताबिक़, अलवर के कठूमर उपखंड के तसई गांव में एक महीने पहले सती मंदिर के टीले की खुदाई की गई थी. इस खुदाई में जो मिट्टी निकली उसे यूं ही फेंक दिया गया था. महीने भर बाद पास की जमीन को जबन समतल किया जा रहा था, तब इसी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया. मिट्टी डालने के बाद जब इसे समतल किया गया, तब लोगों को भगवान विष्णु की ये मूर्ति मिली. इसे देखते ही लोगों ने हाथ जोड़ लिए.
बेहद ख़ास है ये गांवजिस गांव में ये मूर्ति मिली, उसके सरपंच मुकेश चौहान ने गांव के इतिहास के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तसई गांव काफी प्राचीन है. इस गांव में कई टीले हैं. ऐसा कहा जाता है कई पंद्रहवीं शताब्दी में एक ऊंचे टीले में तानहोरी गांव बसाया गया था. इसे ही अब तसई के नाम से जाना जाता है. यहां भगवान शिव के कई मंदिरों के अवशेष मिले हैं. इसके अलावा कई दुर्लभ मूर्तियां भी निकल चुकी हैं.
Tags: Ajab Gajab, Hindu Temple, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 15:21 IST