If you want to get treatment in this hospital then you have to apply online first
रिपोर्ट- निखिल स्वामी
बीकानेर. अब पीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग में भी चिकित्सा परामर्श के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा. इसके लिए मोबाइल एप आईएचएमएस के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ. पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी. के. सैनी ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अस्पताल में ऑनलाइन फास्ट ट्रैक काउंटर स्थापित किया गया है तथा वर्तमान में कार्यरत सभी चिकित्सक, नर्सेज एवं ब्लड बैंक स्टाफ की आईएचएमएस पोर्टल पर यूजर आईडी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. वर्तमान में ओपीडी एवं आईपीडी मरीजों से संबंधित पर्ची, भर्ती एवं डिस्चार्ज का कार्य भी पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पीबीएम अस्पताल में स्थापित ब्लड बैंक, समस्त लैब एवं जांच मशीनों को भी आईएचएमएस से लिंक किया जा रहा है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
पी बी एम अस्पताल के एसीपी (उपनिदेशक) ने बताया कि नाक, कान, गला, चर्म व रति रोग विभाग में रोगी को चिकित्सकीय परामर्श के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्ले स्टोर से आईएचएमएस राजस्थान या एप्पल स्टोर से आईएचएमएस ऑनलाइन एप्प इंस्टॉल कर मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. उन्होंने बताया कि एप्प के माध्यम से बीकानेर जिले का चयन करने के उपरांत अस्पतालों की सूची में से पीबीएम अस्पताल का चयन करना होगा. उन्होंने बताया कि मरीज को जिस विभाग से परामर्श लेना है उस विभाग का चयन कर मरीज का नाम एवं जन आधार संख्या दर्ज करना अनिवार्य होगा. मरीज को आवश्यक स्लॉट चुनने के बाद परामर्श तिथि और समय प्रदर्शित किया जाएगा. विवरण की पुष्टि करने के बाद सिस्टम परामर्श के लिए दिन एवं समय की पुष्टि संदेश प्रेषित करेगा. उन्होंने बताया कि मरीज को टोकन नंबर प्राप्त करने के पश्चात फास्ट ट्रैक काउंटर से अपनी ओपीडी स्लिप प्राप्त करनी होगी.
आपके शहर से (बीकानेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikaner news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 12:50 IST