Rajasthan
Update On Government City Hospital Made Satellite In Rajasthan Budget 2023 Announcements | खाली पड़े बेड, इमरजेंसी भी बंद, गंभीर हालत में मरीज एसएमएस अस्पताल हो रहे रैफर
जयपुरPublished: Jun 06, 2023 09:10:17 am
जयपुर में मोती डूंगरी स्थित राजकीय सिटी अस्पताल भले ही सैटेलाइट बन गया, लेकिन अभी भी यहां मरीजों की मलहम पट्टी ही हो रही है। उनका मर्ज दूर करने में यह पूर्णतया उपयोगी साबित नहीं हो रहा है।
जयपुर में मोती डूंगरी स्थित राजकीय सिटी अस्पताल भले ही सैटेलाइट बन गया, लेकिन अभी भी यहां मरीजों की मलहम पट्टी ही हो रही है। उनका मर्ज दूर करने में यह पूर्णतया उपयोगी साबित नहीं हो रहा है। अभी तक यहां इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था तो दूर मरीजों को भर्ती करने के भी उचित इंतजाम नहीं है। ऐसे में मरीजों को गंभीर हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल व अन्य अस्पताल ही जाना पड़ रहा है। राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने सोमवार सुबह अस्पताल का जायजा लिया तो चौंकाने वाले हालात नजर आए।