National
UPI payments failing amid server outages, Users are facing problems in transactions | UPI पेेमेंट फेल! कई बैंकों के सर्वर डाउन, यूजर्स को ट्रांजेक्शन में हो रही दिक्कत

UPI payments failing : यूपीआई का मंगलवार शाम को सर्वर डाउन हो गया है। इससे एचडीएफसी, एसबीई समेत कई बैंक के यूजर्स परेशान है क्योंकि उनका पेमेंट फेल हो रहा है।
UPI payments failing : यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) यूजर्स को मंगलवार शाम को एक परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से एचडीएफसी, एसबीई समेत कई बैंक के यूजर्स परेशान है। यूजर्स पेमेंट नहीं कर पा रहे है। उनका ट्रांजैक्शन बार बार फेल हो रहा है। परेशान होकर यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उनके Google Pay, PhonePe, BHIM इत्यादि जैसे UPI ऐप्स के माध्यम से भुगतान करने में परेशानी आ रही है।