National
Uproar in Lok Sabha after TR Baalu’s statement on Union Minister L Murugan | आप अनफिट हैं…लोकसभा में डीएमके सांसद के बयान के बाद मचा हंगामा, जानिए पूरा मामला

parliament uproar: मंगलवार को लोकसभा में उस वक्त हंगामा हो गया, जब डीएमके सांसद टीआर बालू ने प्रश्न पूछते वक्त केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन को सांसद बनने के लिए अनफिट बता दिया।
लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान में डीएमके सांसद टी आर बालू की एक टिप्पणी के बाद हंगाम खड़ा हो गया। दरअसल, संसद में डीएमके सांसद टीआर बालू ने केंद्र की ओर तमिलनाडु को धन वितरण में कथित भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार खासकर साइक्लोन मिचौंग के मद्देनजर राज्य को पर्याप्त समर्थन नहीं दिया है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन को अनफिट बता दिया। उनकी इस टिप्पणी के बाद सत्ता पक्ष के सदस्य खड़े होकर बालू के बयान का विरोध करने लगे।